Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अरबाज मुल्ला हत्याकांड: मां ने कहा- "रामसेना के लोग लगातार धमकियां दे रहे थे"

अरबाज मुल्ला हत्याकांड: मां ने कहा- "रामसेना के लोग लगातार धमकियां दे रहे थे"

28 सितंबर को अरबाज का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था.

निखिला हेनरी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अरबाज मुल्ला हत्याकांड</p></div>
i

अरबाज मुल्ला हत्याकांड

(फोटो- क्विंट)

advertisement

कर्नाटक के बेलगावी में दूसरे धर्म की लड़की के साथ रिश्ते की वजह से 25 साल के अरबाज मुल्ला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है. 28 सितंबर को अरबाज का कटा हुआ सिर रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला था. अब अरबाज की मां ने द क्विंट को बताया कि उनके बेटे को दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेने से लगातार खतरा था.

मृतक अरबाज की मां का कहना है कि श्री राम सेना के एक नेता पुंडलिक महाराज ने उन्हें और उनके बेटे पर तेजाब डालने की धमकी भी दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नजीमा मोहम्मद गौसे शेख ने कहा, “लंबे समय से अरबाज को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे. लड़की से भी मैंने सुना था कि राम सेना के लोग उसे मार डालेंगे." उन्होंने बताया कि कथित हत्या से तीन महीने पहले अरबाज मुल्ला और वह आरोपी पुंडलिक महाराज और प्रशांत बिजरे से मिली थीं.

'हमसे मिलने आओ: श्री राम सेना'

अरबाज की मां ने क्विट को बताया,

"चूंकि मेरे बेटे को लंबे समय से इस तरह के धमकी भरे फोन आ रहे थे, मैंने कॉल काट दिया और चेक किया. नंबर राम सेना अध्यक्ष महाराज के रूप में सेव था. मैंने अपने बेटे से पूछा कि उसने उसे क्यों बुलाया. उसने मुझे बताया कि वे उसे बार-बार फोन कर रहे हैं और अब उसे मिलने के लिए कह रहे हैं. उसने कहा कि वह डर गया था. उसने कहा कि वह नहीं जाना चाहता. उसने कहा कि वे उसे मार देंगे.”

मृतक अरबाज मुल्ला बेलगावी का रहने वाला था. परिवार का आरोप है कि राम सेना की लगातार धमकियों के कारण उसका परिवार खानापुर से बेलागवी शिफ्ट हो गया था. मुल्ला जिस लड़की के साथ कथित तौर पर रिश्ते में था वह खानपुर की रहने वाली है. बेलगावी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि अरबाज 27 सितंबर से ही लापता हो गया था जिसके बाद उसका शव जिले के खानापुरा तालुक में रेलवे ट्रैक पर मिला.

मृतक की मां ने आगे कहा, “जब हम बस में बेलगाम (बेलगावी) से खानापुर पहुंचने वाले थे, मेरे बेटे ने अध्यक्ष महाराज को फोन किया. फिर उसने उसे बताया कि सर्कल में 1,000 लोग उसका इंतजार कर रहे हैं. उसने मेरे बेटे को निर्देश दिया कि वह सर्कल से पहले पुल पर उतर जाए. हम उस स्टॉप पर उनका इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद राम सेना के महाराज, प्रशन नाम का कोई व्यक्ति और अली रंगारी नाम का हमारे समुदाय का एक बिचौलिया आया."

'लड़की की तस्वीर डिलीट कराई'

राम सेना के नेता ने अरबाज पर लड़की को धमकाने का आरोप लगा रहे थे. माना जाता है कि लड़की के पिता ने अरबाज और लड़की के रिश्ते को खत्म कराने के लिए सेने के नेताओं से बात की थी. अरबाज की मां नाजिमा शेख ने कहा,

“महाराज ने पहले कहा कि लड़की की सभी तस्वीरें उसके फोन से डिलीट हो जानी चाहिए. उन्होंने एक-एक करके तस्वीरें डिलीट कर दीं. फिर उन्होंने मेरे सामने उसके फोन का सिम कार्ड तोड़ दिया. तब राम सेना अध्यक्ष ने कहा कि उन पर पहले से ही 40 (पुलिस) मामले चल रहे हैं और अगर वह चाहें तो हम पर तेजाब भी डाल सकते हैं.

अरबाज मुल्ला ने लापता होने के दिन अपनी मां को फोन किया था.

“28 सितंबर को, मेरा बेटा ठीक-ठाक घर से निकला था. जब वह जा रहा था तो उसने सिर पर टोपी पहन रखी थी. उसने कहा कि वह नमाज के लिए जा रहा है. तब तक वह ठीक था.”

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, शव के पास मिले सबूत और अरबाज की मौत से जुड़ी कई घटनाएं स्पष्ट तौर पर संकेत देती हैं कि यह हत्या की पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसके बाद शव को ठिकाने लगाया गया. नजीमा ने एफआईआर में तीन लोगों को नामजद किया है, जिनमें श्रीराम सेना से जुड़े पुंडालिक महाराज और बिरजे और लड़की के पिता शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Oct 2021,10:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT