कर्नाटक के बेलगावी जिले में दूसरे धर्म की लड़की के साथ रिश्ता होने के कारण 25 साल के अरबाज मुल्ला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार 28 सितंबर को अरबाज का कटा हुआ सिर रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला था. उसके शव को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया था. अरबाज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया कि उसकी हत्या हुई थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को शक है कि इस मामले में एक दक्षिणपंथी संगठन (राइट विंग) शामिल है.
आजम नगर में रहने वाला अरबाज 27 सितंबर से ही लापता हो गया था जिसके बाद उसका शव जिले के खानापुरा तालुक में रेलवे ट्रैक पर मिला.
अरबाज मुल्ला की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या एक दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने की है.
अरबाज एक लड़की के साथ रिश्ते में था जो कि अलग समुदाय से है और अरबाज की मां के अनुसार, उसे पहले भी कथित तौर पर धमकी दी गई थी और एक लोकल एक्टिविस्ट ने उससे पैसे निकालने की कोशिश भी की थी.पुलिस अधिकारी
फिलहाल रेलवे पुलिस ने हत्या की जांच का मामला जिला पुलिस को सौंप दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चलता है कि मुल्ला को कुछ लोगों ने पहले बुलाया था और उसकी मौत से पहले उनके बीच हाथा-पाई भी हुई थी. जिसके बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि लड़की के परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)