Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: लड़की को क्लास से बाहर ले गया-कर दी हत्या, युवक ने खुद को भी मारा चाकू

कर्नाटक: लड़की को क्लास से बाहर ले गया-कर दी हत्या, युवक ने खुद को भी मारा चाकू

छात्रा को पास में ही स्थित रक्षा हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक: कॉलेज में छात्रा की हत्या करके खुद को भी चाकू से मारा युवक</p></div>
i

कर्नाटक: कॉलेज में छात्रा की हत्या करके खुद को भी चाकू से मारा युवक

प्रतीकात्मक फोटो- आईएएनएस

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) में येलहंका के प्रेसीडेंसी कॉलेज में सोमवार, 2 जनवरी को 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी युवक पवन कल्याण और कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने राजानुकुंटे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है. पवन ने सोमवार को कॉलेज परिसर के अंदर कॉलेज की छात्रा लायस्मिथा के सीने पर बार-बार हमला किया. लेस्मिथा को पास में ही स्थित रक्षा हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

लायस्मिथा पर हमला करने के बाद पवन ने खुद को चाकू मार लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

लायस्मिथा की मां राजेश्वरी ने अपनी शिकायत में कहा कि पवन कल्याण मेरी बेटी से प्यार करता था. मेरी बेटी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद उस लड़के ने मेरी बेटी को मारने का फैसला किया. वह उसे क्लास से बाहर ले गया और उसकी छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार वार किया.

लायस्मिता के परिवार ने संस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी शिकायतें की हैं.

The News Minute की रिपोर्ट के मुताबिक लायस्मिथा के चाचा राजकुमार ने कहा कि यह सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक है, हमने उसे यह सोचकर यहां भेजा था कि यह एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, वह यहां सुरक्षित रहेगी और अच्छी तरह से पढ़ सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कॉलेज के लोग किसी दूसरे संस्थान के लड़के को अंदर कैसे जाने दे सकते थे? बिना सुरक्षा जांच और पास के वे परिवार के सदस्यों को भी अंदर नहीं जाने देते. हम उसकी मौत के लिए संस्था को जिम्मेदार ठहराते हैं.
राजकुमार, लड़की के चाचा

बता दें कि आरोपी पवन उस कॉलेज में नहीं पढ़ता था, जहां लायस्मिथा पढ़ाई करती थी लेकिन वो उसको जानता था. वे दोनों एक ही गांव (मुलबगल तालुब, कोलार) से संबंध रखते हैं. पवन शहर के नृपतुंगा विश्वविद्यालय से बीसीए का छात्र है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT