Home News India संजय राउत पर बरसे बोम्मई-"भारतीय सेना की तरह महाराष्ट्र को खदेड़ेंगे कन्नड़ लोग"
संजय राउत पर बरसे बोम्मई-"भारतीय सेना की तरह महाराष्ट्र को खदेड़ेंगे कन्नड़ लोग"
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा कि सभी जानते हैं कि संजय राउत को कितना महत्व दिया जाना चाहिए.
आईएएनएस
भारत
Published:
i
भारतीय सेना की तरह महाराष्ट्र को खदेड़ेंगे कन्नड़ लोग- बोम्मई
(फोटोः पीटीआई)
✕
advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान कि "उनके लोगों को चीनी सेना की तरह कर्नाटक में प्रवेश करना चाहिए" के जवाब में कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि अगर वे चीनी सेना की तरह आते हैं, तो कन्नड़ लोग उन्हें भारतीय सेना की तरह वापस धक्का देंगे. बेलागवी में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा कि सभी जानते हैं कि संजय राउत को कितना महत्व दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह हमेशा भड़काऊ बयान देते हैं.
महाराष्ट्र के विधायक द्वारा बांधों की ऊंचाई बढ़ाने और राज्य में पानी का प्रवाह नहीं होने देने की मांग पर टिप्पणी करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी सदस्यों ने बयान दिया था.
हम एक संघीय ढांचे में रह रहे हैं, पानी एक राज्य का नहीं है, यह तीन से चार राज्यों में बहता है और एक अंतर-संबंध है. कहीं भी ऐसा नहीं किया गया है और कहीं भी इस तरह का बयान नहीं दिया गया है. निश्चित रूप से मैं उन्हें बयान देने से रोकने के लिए कह रहा हूं. जिद्दी बयानों से कोई फायदा नहीं है, कोई भी ऐसी चीजों को लागू नहीं कर सकता है. यह सिर्फ एक राजनीतिक बात है.
बसवराज बोम्मई, मुख्यमंत्री, कर्नाटक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि एक राज्य और दूसरे के बीच संबंध हमेशा बने रहेंगे. सीमा विवाद सर्वोच्च न्यायालय में है. यदि उनके पास इतनी शक्ति है, तो उन्हें वहां लड़ने दें. हमें विश्वास है, संविधान के अनुसार हमारे पास एक मजबूत मामला है.