Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लिव इन कपल ने कैब ड्राइवर का किया मर्डर,टुकड़े कर नाले में फेंका

लिव इन कपल ने कैब ड्राइवर का किया मर्डर,टुकड़े कर नाले में फेंका

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी कपल को पैसों की सख्त जरूरत थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
ओला कैब ड्राइवर की हत्या
i
ओला कैब ड्राइवर की हत्या
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

राजधानी दिल्ली में लिव इन में रह रहे एक प्रेमी युगल एक ओला ड्राइवर का मर्डर कर दिया और उसकी लाश टुकड़े-टुकड़े कर नाले में बहा दी. सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से कपल की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ. कपल ने ड्राइवर की हत्या कर लाश के कथित रूप से तीन टुकड़े करके ग्रेटर नोएडा के पास नाले में फेंक दिया था.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए आरोपी

डिप्टी पुलिस कमिश्नर विजयंता आर्य ने बताया कि आरोपी फरहत अली और उसकी लिव इन पार्टनर सीमा को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा जिसमें दोनों आरोपी कैब ड्राइवर की गाड़ी में घूमते दिख रहे थे. मृतक ड्राइवर की पहचान शकर पुर निवासी राम गोविन्द के तौर पर हुई है.

29 जनवरी को मृतक ड्राइवर की पत्नी ने शकरपुर थाने में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और बताया कि उसके पति ओला कैब ड्राइवर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 29 जनवरी को एमजी रोड से गाजियाबाद अपने घर के लिए यह कैब बुक की थी. रास्ते में दोनों ने ड्राइवर को लूटने का प्लान बनाया. घर पहुंच कर उन्होंने ड्राइवर को नशीली चाय पिला दी थी. 
विजयंता आर्य, डिप्टी पुलिस कमिश्नर

कटर से लाश के कर डाले तीन टुकड़े

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच में उन्हें पता चला कि कैब की आखिरी बुकिंग मदनगीर से कापासेहड़ा बॉर्डर के लिए की गयी थी. उसके बाद गाड़ी का जीपीएस सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर विजयंता आर्य ने बताया की जांच के दौरान टेक्निकल टीम ने ड्राइवर का मोबाइल फोन बरामद कर लिया और दोनों प्रेमी युगल को महरौली-गुरुग्राम रोड पर उसी गाड़ी में घुमते हुए पाया.

बाद में पुलिस टीम ने पुख्ता निशानदेही होने पर उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी फरहत अली और संभल की रहने वाली सीमा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कमिश्नर विजयंता आर्य ने आगे बताया कि बाद में दोनों ने गला दबाकर ड्राइवर की हत्या कर दी. अगले दिन दोनों ने कटर से उसके शरीर के छोटे टुकड़े कर तीन बंडल बनाया और फिर उसे ग्रेटर नोएडा के नाले में फेंक दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैब ड्राइवर की हुंडई एक्सेंट कार इस हत्या का कारण बनीं. दरअसल, आरोपी इस कार को चुराकर पश्चिमी यूपी में कहीं बेचना चाहते थे.

पुलिस अधिकारियों ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि आरोपी कपल को पैसों की सख्त जरूरत थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT