advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में एक आदिवासी युवक को कथित तौर पर गौवंश तस्करों से वसूली के शक में नग्न कर पीटने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो नवंबर महीने का है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार, 13 फरवरी को पीड़ित ने अपने परिजनों संग थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पीड़ित बैतूल का रहने वाला है और उसकी चाय-नाश्ते की दुकान है. उसने कहा कि, "हमारे गांव के आसपास से गाय-ढोर की गाड़ी निकलती हैं और इन्हे (आरोपियों) लगता है कि मैं उनसे वसूली करता हूं."
पीड़ित के बड़े भाई ने कहा, "घटना चुनाव के समय की है, जहां गौवंश का धंधा करने वाले और उसके 10-15 साथी हैं, जो अवैध वसूली करते हैं और गाड़ियां महाराष्ट्र भेजते हैं, हमारी चौक पर दुकान होने के कारण उन्हें लगा की हम भी गौवंश तस्करों से वसूली करते है, जिसके बाद उन्होंने मेरे भाई को किडनैप किया और नग्न करके उल्टा लटकाकर बेहरमी से मारा है."
बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, "वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसमें एक युवक के साथ मारपीट की गई है, उसमे एक व्यक्ति दिख रहा है, उसे ढूंढा गया और वो मिल गया है. घटना तीन महीने पहले, 15 नवंबर की है.
सिद्धार्थ चौधरी ने आगे कहा, "मामले को संज्ञान में लेकर हमने एफआईआर दर्ज कर ली है, जल्द ही इनकी गिरफ़्तारी की जाएगी, पीड़ित ने दो आरोपियों के नाम बताए हैं, रिंकेश और चैंट, कुछ और भी थे जिनका नाम वो नहीं बता पा रहा है."
(इनपुट-अब्दुल वसीम अंसारी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)