advertisement
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की शर्मनाक घटना सामने आई है. सिवनी मालवा तहसील की बराखड़ गांव में भीड़ ने गौतस्करों की ऐसी पिटाई की कि एक शख्स की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भीड़ की पिटाई से घायल 2 लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.
घटना की खबर मिलते ही DIG, SP और कलेक्टर ने घटना स्थल का जायजा लिया. FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. कहा जा रहा है कि ट्रक में लगभग 2 दर्जन से ज्यादा गायों को भरा गया था.
एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि ये घटना रात करीब 12:30 की है. इसमें ट्रक अवैध रूप से गौवंश लेकर जा रहा था. इसमें महाराष्ट्र के अमरावती के लोग थे. इनके साथ 10 से 12 लोगों के ने मारपीट की. इसी में से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के साथ-साथ गौवंश की अवैध तस्करी का भी मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले में घायल शेख लाला ने कहा कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)