Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: दलित की शादी में डीजे बजने पर दबंगों ने किया हमला, तंबू उखाड़ा,खाना भी फेंका

MP: दलित की शादी में डीजे बजने पर दबंगों ने किया हमला, तंबू उखाड़ा,खाना भी फेंका

पुलिस ने 38 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया है

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिलित की शादी में मारपीट</p></div>
i

दिलित की शादी में मारपीट

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

मध्य प्रदेश में दलितों की शादी में व्यवधान डालने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नया केस राजगढ़ जिले के कचनारिया गांव का है. यहां शादी समारोह को लेकर डीजे बजने पर गांव के दबंगों को इतनी आपत्ति हुई कि उन्होंने समारोह वाली जगह पर धावा बोल दिया. टेंट उखाड़ दिए, लोगों से मारपीट और तोड़फोड़ की गई, मेहमानों के लिए बने खाने को उलट दिया गया.

कचनारिया में जब शादी का आयोजन हुआ तो डीजे बजने लगे इससे जब गांव के कुछ लोगों को आपत्ति हुई तो वे डीजे बंद करवाने आ गए. इस बीच कुछ लोग शादी समारोह में आए लोगों के साथ मारपीट करने लग गए. बीच बचाव में जब महिलाएं आई तो उन्हें भी पीट दिया गया. साथ ही मेहमानों के लिए बना खाना भी जमीन पर फेंक कर बर्बाद कर दिया. दलित परिवार से छह लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित मौके पर पहुंचे और 38 लोगों पर एफआईआर की गई. आसपास के चार थानों की टीम बनाकर इनमें से 11 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.

रात 10.30 बजे एक समुदाय द्वारा शादी में व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की गई थी. सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी और कलेक्टर के साथ तुरंत हम मौके पर पहुंचे. दुल्हे से बात की और तुरंत 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई और उसी रात 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रदीप शर्मा, एसपी, राजगढ़
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीड़ितों को राहत राशि भी उपलब्ध करवाई गई

राजगढ़ जिले के एसपी प्रदीप शर्मा ने यह भी बताया कि पुलिस ने दुल्हे को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

आरोपियों में शामिल तीन लोगों के पास लाइसेंस्ड शस्त्र हैं जिन्हें पुलिस ने रद्द करने के लिए कलेक्टर को अर्जी दी है. साथ ही दुल्हे के परिवार को मुआवजा देने को भी कहा है.

पुलिस ने मौका पर फोर्स तैनात की है जो शादी समारोह पूरा होने तक वही रहेगी.

23 जनवरी को जीरापुर के गोवर्धनपुरा में पुलिस की जानकारी के बावजूद दलित दूल्हे को घोड़ी नही चढ़ने दिया था. अभी हाल ही में छतरपुर में एक दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका गया. खास बात ये थी कि जिसकी शादी हो रही थी वो खुद पुलिस में सिपाही है लेकिन कथित सर्वणों ने उसे भी परेशान किया. बाद में पुलिस ने आकर शादी कराई.

इनपुट-इज़हार हसन खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT