ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: घोड़ी पर चढ़कर शादी के लिए पहुंचा दलित दूल्हा, दबंगों ने किया पथराव

दुल्हन के पिता ने बताया कि "हमारे गांव में बारात के दौरान दलितों का घोड़ी पर चढ़ना आम बात नहीं है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के कोटपूतली इलाके में एक दलित दुल्हे की शादी पर कुछ लोगों ने पत्थर (Stone Pelting) बरसा दिए. जहां पर पुलिस भी मौजूद थी. कुछ बरातियों को चोटें आई हैं, आसपास की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुए है. अब तक पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये घटना कोटपूतली के राजनेता गांव के पास केरोड़ी की ढाणी की है. जहां गुरुवार रात को दलित परिवार का दूल्हा गांव में बारात लेकर पहुंचा था. कुछ असामाजिक तत्वों ने घोड़े पर सवार दूल्हे की बारात पर पथराव कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए दुल्हन के पिता ने बताया कि "हमारे गांव में बारात के दौरान दलितों का घोड़ी पर चढ़ना आम बात नहीं है. मैं भेदभाव की इस परंपरा को तोड़ना चाहता था. मेरी बेटी और बेटे दोनों की शादी इसी महीने हो रही है. हमारे गांव में राजपूत समुदाय के लोग अक्सर कहते हैं कि वे हमें घोड़ी की सवारी नहीं करने देंगे. मुझे शक था कि विरोध हो सकता है इसलिए सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस और जिला प्रशासन को आवेदन दिया था".

यानी पुलिस की मौजूदगी में ये घटना घटी है, गांव में ऐसी घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं.

0

10 लोग गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी हटाए गए

कोटपुतली के पुलिसकर्मी दिनेश कुमार यादव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया

"10 लोगों को गिरफ्तार किया है जो राजपूत समुदाय से हैं. हमने मौके पर 75 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था. हमला अचानक हुआ और केवल कुछ सेकंड तक चला, हमलावरों ने झाड़ियों और पेड़ों के पीछे छुप कर हमला किया. इसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. परिवार ने 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. गिरफ्तार किए गए 10 लोगों में से छह ऐसे हैं जिनका नाम लिया गया था, जबकि अन्य की संलिप्तता हमारी जांच में सामने आई थी. ”
शुक्रवार को घटना पर एक्शन लेते हुए कोठपुतली एएसपी रामकुंवार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव और थानाधिकारी शिवशंकर को हटा दिया गया था.

बरात पर पथराव के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×