Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP के गोरखपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के लिए उसके पति को दी 71 भेड़

UP के गोरखपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के लिए उसके पति को दी 71 भेड़

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला की कीमत 71 भेड़ें लगाई गई.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
UP के गोरखपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के लिए उसके पति को दी 71 भेड़
i
UP के गोरखपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के लिए उसके पति को दी 71 भेड़
(फोटो: IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला की कीमत 71 भेड़ें लगाई गई. दरअसल एक शख्स को शादीशुदा प्रेमिका को भगा ले जाने के मुआवजे के तौर पर प्रेमिका के पति को 71 भेड़ देने को कहा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीपराइच में एक पंचायत ने व्यक्ति को अपनी प्रेमिका के पति को 'मुआवजे' के तौर पर 71 भेड़ें देने का फरमान सुनाया.

महिला ने जताई थी पति छोड़ने की आशंका

यह मामला 22 जुलाई से तब शुरू हुआ, जब एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई. जब मामले में हस्तक्षेप किया गया, तो उसने अपने पति को छोड़ने की इच्छा जाहिर की. हालांकि, मामले को निपटाना इतना आसान नहीं था और कुछ दिन बाद ही दोनों व्यक्तियों में झगड़ा शुरू हो गया. ऐसे में पंचायत बुलाई गई और प्रेमी से कहा गया कि वह या तो प्रेमिका के पति को मुआवजा देकर विवाहेत्तर संबंध को जारी रखे, या इस संबंध को खत्म कर दे. इस पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को साथ रखने का चुनाव किया.

71 भेड़ देने के फरमान

पंचायत ने प्रेमी को अपने 142 भेड़ों के झुंड में से 71 भेड़ देने के लिए कहा और तीनों इस बात पर सहमत भी हुए. इसी बीच मामले ने तब फिर तूल पकड़ लिया, जब प्रेमी के पिता ने पंचायत के फैसले पर आपत्ति जताते हुए भेड़ों का झुंड वापस मांगा. यहां तक कि उन्होंने पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज की और बिना शर्त अपने भेड़ें वापस मांगी. यहां तक कि प्रेमी के पिता ने महिला के पति पर उसकी भेड़ें चुराने का आरोप भी लगाया. हालांकि, महिला ने अपना फैसला नहीं बदला. अब यह मामला पुलिस में है. खोराबार की एसएचओ अंबिका भारद्वाज ने कहा कि, हम शिकायतकर्ता पक्ष के संपर्क में हैं और पुलिस सभी पक्षों से बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Aug 2019,10:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT