advertisement
मणिपुर (Manipur) में दो मैतेई छात्रों की हत्या के मामले में CBI ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चार आरोपियों को चुराचांदपुर से गिरफ्तार किया गया है. CBI की टीम आगे की जांच और पूछताछ के लिए उन्हें गुवाहाटी लेकर गई है. बता दें कि 17 और 20 साल की उम्र के दो मैतेई छात्र कथित तौर पर 6 जुलाई को इंफाल से लापता हो गए थे.
दो मैतेई छात्रों की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
पाओमिनलुन हाओकिप
एस. माल्सावन हाओकिप
ल्हिंगनेइचोंग बाइटे
तिन्नीखोल
वहीं दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी पर बात करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CBI के विशेष निदेशक को कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मणिपुर भेजा था और आज भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों, असम राइफल्स और राज्य पुलिस के सहयोग से हमने इस मामले में चुराचांदपुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैं NIA, CBI और सभी केंद्रीय बलों को धन्यवाद देना चाहता हूं."
बता दें कि मैतेई छात्र फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17) 6 जुलाई को इंफाल से लापता हो गए थे. ढाई महीने से ज्यादा समय से लापता मैतेई छात्रों के शवों की कथित तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया था.
हाल ही वायरल हुई तस्वीरों में कथित तौर पर दोनों छात्रों को जंगल में जमीन पर बैठे हुए दिख रहे थे और उनके पीछे दो हथियारबंद लोग खड़े थे.
एक अन्य तस्वीर में वो दोनों संभवतः गोली मारकर हत्या के बाद जमीन पर पड़े हुए दिख रहे थे.
25 सितंबर को राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में जारी हिंसा को भारत के खिलाफ युद्ध करार दिया है. उन्होंने कहा कि "मणिपुर में हुई घटना म्यांमार और बांग्लादेश के कुकी उग्रवादियों द्वारा भारत के कुछ उग्रवादियों के साथ मिलकर भारतीय संघ के खिलाफ छेड़ा गया युद्ध है." उन्होंने NIA की ओर से जारी प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए ये बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस जांच ने सबको दिखा दिया कि यह कोई मामूली चीज नहीं है.
बता दें कि NIA ने शनिवार को सेमिनलुन गैंगटे को चुराचांदपुर जिले से गिरफ्तार किया था. इसके बाद NIA की टीम उसे दिल्ली लेकर आई थी. NIA ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 19 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)