Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेरठ में गोली मारकर की हत्या, बाइक से बांधकर 15 Km तक घसीटा शव

मेरठ में गोली मारकर की हत्या, बाइक से बांधकर 15 Km तक घसीटा शव

बदमाशों ने एक 21 साल के शख्स की हत्या कर, उसके गर्दन को मोटरसाइकिल से बांधकर 15 किलोमीटर तक घसीटा.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
हापुड़ में गोली मारकर की हत्या, बाइक से बांधकर 15 Km तक घसीटा शव
i
हापुड़ में गोली मारकर की हत्या, बाइक से बांधकर 15 Km तक घसीटा शव
(फोटो: iStock)

advertisement

यूपी के मेरठ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने एक 21 साल के शख्स की हत्या कर, उसके गर्दन को मोटरसाइकिल से बांधकर 15 किलोमीटर तक घसीटा. युवक के शरीर पर गोली लगने का निशान था और लंबे समय तक घसीटे जाने के कारण उसका बायां पैर शरीर से अलग हो चुका था. पुलिस ने कहा कि बदमाशों को गोली मारने के बाद भी शख्स के मरने का यकीन नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने उसके शव को बाइक से बांध कर घसीटा.

बायां पैर गायब, दूसरी बुरी तरह से कुचला हुआ

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अविनाश पांडेय ने कहा, "युवक के चेहरे और सिर पर कई चोट के निशान हैं. बायां पैर गायब था और दूसरा बुरी तरह से विकृत हो चुका था. हमें हापुड़ जिले के मंडी क्षेत्र के पास 15 किलोमीटर तक रक्त निशान पाए जाने का पता चला है. मुकुल अपने परिवार के साथ वहीं रहता था."

पांडेय ने आगे कहा, "ऐसे में साफ तौर से पता चलता है कि शव को इतनी लंबी दूरी तक घसीटा गया और मेरठ के खरखौदा इलाके में फेंक दिया गया. शव के पास एक मोटरसाइकिल भी मिली है." मंगलवार को क्षतिग्रस्त शव को राहगीरों ने धीरखेड़ा गांव के पास एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास देखा.

मां और भाई के साथ रहता था मुकुल

मृतक शख्स का नाम मुकुल है, उसके चाचा ने बताया, "मुकुल ने पिछले साल अपनी पढ़ाई पूरी की थी. वह अपनी मां और बड़े भाई के साथ हापुड़ में रहता था. वह एक शांत युवक था और कभी भी किसी भी तरह के हंगामे या लड़ाई से दूर रहता था. यहां तक कि उसके परिवार की भी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है."

एसपी ने कहा, "अगर यह लूट का मामला होता तो अपराधियों ने मोटरसाइकिल नहीं छोड़ी होती. यह दोस्तों के बीच का एक विवाद हो सकता है, जिसमें अन्य दोस्त शामिल थे."

मौके से मिली बाइक मेरठ के रोहता गांव के रहने वाले सचिन की थी. पुलिस ने कहा, "मुकुल ने एक दिन पहले ही उससे बाइक उधार ली थी."

एसपी ने बताया, "हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाल रहे हैं, जिससे चीजें स्पष्ट हो सकती हैं. सिर के पीछे एक गहरा घाव है, जिसका मतलब है कि उसे गोली लगी होगी, लेकिन मारी गई गोली के निकलने का कोई निशान नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हमें कुछ जानकारी मिलेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT