Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेरठ: बीच सड़क चाकू से युवक की हत्या-आते जाते देखते रहे लोग, वारदात CCTV में कैद

मेरठ: बीच सड़क चाकू से युवक की हत्या-आते जाते देखते रहे लोग, वारदात CCTV में कैद

तीन आरोपियों ने मिलकर हत्या की. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 
i
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 
(फोटो: iStock)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में रविवार, 24 अप्रैल को 25 साल के एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. तीन हमलावरों ने पहले उसको सड़क पर गिराया, फिर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए. हमलावर उसको तब तक मारते रहे, जब तक मर न गया. पुलिस जांच में पता चला है कि हत्यारोपी उसके सगे चाचा हैं, जिनमें प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोजनगर में साजिद (25 साल) पुत्र यूनुस रहता था. रविवार दोपहर करीब दो बजे वह किसी काम से ब्रहम्पुरी थाना क्षेत्र के इत्तेफाकनगर में गया था. लिसाड़ी रोड पर अंजुम पैलेस के नजदीक तीन युवकों ने साजिद को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया.

CCTV फुटेज के अनुसार, हमलावरों में से लाल रंग का कपड़ा पहने शख्स ने चाकू से साजिद के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार किए. इसके बाद तीनों हमलावर चले गए. इसी दौरान साजिद उठ खड़ा हुआ. उन्होंने साजिद को जिंदा देखा तो मुख्य हमलावर (लाल कपड़ा पहने) दोबारा से आया और फिर कई वार साजिद पर किए. इसके बाद साजिद की मौत हो गई.

हमलावर मारते रहे चाकू, स्थानीय लोगों ने कोई विरोध भी नहीं किया

मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा, अंजुम पैलेस के पास यह घटना हुई है. साजिद को नुकीले धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गई है.

सीसीटीवी में दिख रहा है कि स्थानीय लोगों ने इसका कोई विरोध भी नहीं किया. अस्पताल ले जाते वक्त साजिद की मौत हो गई.

एसपी सिटी ने बताया, तीनों हत्यारोपी साजिद के सगे चाचा हैं और एक ही मकान में रहते हैं. शनिवार शाम और रविवार सुबह दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. एसपी सिटी ने कहा, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Apr 2022,06:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT