यूपी के मेरठ (Meerut) में शनिवार, 2 अप्रैल को नॉन-वेज बिरयानी बेचने के शक में ठेले वाले से मारपीट की गई और तोड़फोड़ भी की गई है. आरोप सोम सेना पर लगा है. इसके बाद तोड़फोड़, लूटपाट और शांति भंग करने में मामले में संगीत सोम सेना के यूपी प्रमुख सचिन खटीक समेत दस लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
मामला मेरठ के सरधना इलाके का है, जहां शनिवार से शुरू होने वाली नवरात्रि से पहले सोम सेना के समर्थकों ने नॉन-वेज बेचने पर प्रतिबंध लगाने को कहा था. सोम सेना बीजेपी विधायक संगीत सोम के समर्थकों द्वारा गठित की गई है.
एक ठेले वाले ने आरोप लगाया है कि इसी सेना के समर्थकों ने सचिन खटीक के साथ मिलकर इलाके में वेज बिरयानी बेचने वाले तीन ठेले को पलटा है, वहां तोड़फोड़ की साथ ही जमा किए गए पैसे भी लूट लिए हैं. इनमें से दो ठेले पुलिस थाने के बाहर लगे थे. इसके बाद वो सभी फरार हो गए.
मेरठ रूरल के एसपी केशव कुमार ने बताया कि सोम सेना के अध्यक्ष सचिन खटीक समेत कुल 10 लोगों पर एफआईआर की गई है. इन आरोपियों की हिस्ट्री भी निकाली जा रही है और इस मामले में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)