advertisement
मुंबई (Mumbai) पुलिस ने ड्रग्स (Drugs) की हेराफेरी करने वाले लोगों का भांडाफोड़ किया है. मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को संतोष नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बिहार से मुंबई ड्रग्स की तस्करी करने आए थे. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी होली उत्सव के लिए फिल्मी सितारों को बड़े पैमाने पर चरस की सप्लाई करने का काम करते थे.
मुंबई पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 किलो से ज्यादा चरस ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 30 लाख बताई जा रही है. दोनों आरोपी चरस की बड़ी खेप मुंबई में लाकर उसे छोटे-छोटे हिस्सों में पैकेट बनाकर फिल्मी सितारों को बेचने का काम करते थे.
डीसीपी सोमनाथ घारगे ने बताया कि 15 मार्च को दिंडोशी पुलिस स्टेशन के पीएसआई योगेश कंहेरकर और पीएसआई चंद्रकांत घारगे को जानकारी मिली थी कि संतोष नगर इलाके में शिवशाही प्रकल्प में कुछ लोग चरस की बिक्री करने आने वाले हैं.
पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि यह आरोपी बिहार के रहने वाले हैं मुंबई में चरस लाकर बड़े पैमाने पर पर बेचने का काम करते हैं, होली त्योहार को देखते हुए मुंबई के जोन 12 में अलग अलग मामलों में अबतक 9 किलो से ज्यादा चरस जब्त की गई है. पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिन लोगो को चरस सप्लाय किया जाता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)