Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूजीलैंड आतंकी हमला: गोलीबारी के बाद नौ भारतीय लापता 

न्यूजीलैंड आतंकी हमला: गोलीबारी के बाद नौ भारतीय लापता 

न्यूजीलैंड आतंकी हमला : गिरफ्तार आतंकी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
क्राइस्टचर्च में मस्जिद के पास घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मी 
i
क्राइस्टचर्च में मस्जिद के पास घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मी 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के दो मस्जिद में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय मूल के कम से कम नौ लोगों होने की लापता होने की आशंका है. क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में एक सिरफिरे की गोलीबारी में 49 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस हमले में 48 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है.न्यूजीलैंड पुलिस ने बताया कि अब तक चार लोगों को में हिरासत में लिया जा चुका है.

पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को खत लिख कहा भारत उनके साथ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि घृणा और आतंक का विविध और लोकतांत्रिक समाज में कोई जगह नहीं है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि दुःख और शोक की इस घड़ी में हिंदुस्तान न्यूजीलैंड के साथ खड़ा है.

विदेश मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस जघन्य आतंकी हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायोग को हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा है. भारतीय उच्चायुक्त संजीव कोहली को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी भी भारतीय व्यक्ति को किसी की मदद की जरूरत हो तो वो तुरंत न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायोग से 021803899 या 021850033 पर संपर्क कर सकते हैं.

संजीव कोहली ने अपने ट्विटर अकॉउंट (अनवेरिफाइड) से कहा किअब तक प्राप्त सूचना के मुताबिक लगभग 9 भारतीय लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है. किसी भी आधिकारिक सूचना का अभी तक इंतजार है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम वहां के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. यह एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है. इसलिए हम, लापता लोगों के बारे में आपको नाम या संख्या को लेकर कोई ठोस जानकारी अभी नहीं दे सकते हैं.

हैदराबाद के दो लोग लापता

इसी बीच हैदराबाद के रहने वाले खुर्शीद जहांगीर ने बताया कि उनका भाई अहमद जहांगीर इस हमले में घायल हो गया है. वो इस मस्जिद में नमाज पढ़ने आया हुआ था और उसे गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. खबरों के मुताबिक उनका परिवार भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने कोशिश कर रहा है.

इसके अलावा मोहम्मद सईदुद्दीन ने भी कहा कि उनका बेटा फरहाज अहसन भी जुम्मे की नमाज पढ़ने गया था, मगर अब तक उसकी कोई खबर नहीं आयी है. और भी करीब 17 लोग गायब बताये जा रहे हैं. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमारे बच्चों के बारे में जल्द से जल्द पता करें.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और कहा कि कैसे वीडियो को देखकरयहां रहने वाले लोग अपने परिजनोंको लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा "इस वीडियो में दिख रहा है कि अहमद जहांगीर को गोली लगी है. हैदराबाद में रहने वाले उनके भाई इकबाल जहांगीर न्यूजीलैंड जाना चाहते हैं."

साथ ही ओवैसी ने ट्वीट कर तेलंगाना राष्ट्र समिति के वर्किंग प्रेसिडेंट और सुषमा स्वराज को इस परिवार को वीसा दिलवाने में मदद करने का आग्रह भी किया है. इसके बाद उन्होंने सुषमा स्वराज को व्यक्तिगत रूप से अपडेट करने के लिए धन्यवाद भी दिया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात के दो लोगों के लापता होने की खबर

इसी बीच गुजरात के वड़ोदरा के दो लोगों के गायब होने की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद से ही दोनों लोग लापता हैं. उनके परिवार वालों ने उन दोनों का पता लगाने में मदद करने की मांग की है.

ऑटोमैटिक हथियारों से दो मस्जिदों पर हुआ हमला: पुलिस

ऑटोमैटिक हथियारों से लैस हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से ये हमला किया है. पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि अल-नूर मस्जिद में 41 लोगों की मौत हो गयी जबकि लिनवुड मस्जिद में सात लोग मारे गए और एक घायल व्यक्ति ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.

हमलावरों में से एक 30 से 40 साल के आदमी ने इस खतरनाक घटना को लगभग 17 मिनट तक लाइव स्ट्रीम भी किया था. दोनों मस्जिदों के पास से भारी मात्रा में इन हमलावरों की बंदूकें बरामद की गई है. इसके अलावा घटनास्थल पर दो विस्फोटक भी बरामद हुए हैं जिसमें से एक को पुलिस टीम ने निष्क्रिय कर दिया है.

हमलावरों में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावर आतंकी में से एक ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है. आपको बता दें कि इसी आतंकी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

शनिवार को आतंकी, अदालत में होंगे हाजिर

पुलिस ने बताया कि उसने एक 20 साल के शख्स को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है और उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा. इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी घटनास्थल से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा एक अन्य चौथे व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Mar 2019,07:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT