Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब में जमींदार की बेटी ने माली के बेटे से कर ली शादी, दोनों की हत्या कर दी

पंजाब में जमींदार की बेटी ने माली के बेटे से कर ली शादी, दोनों की हत्या कर दी

लड़की के चाचा-चाची समेत 16 लोगों के खिलाफ हत्या, अपहरण और अन्य अपराधों के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक फोटो </p></div>
i

प्रतीकात्मक फोटो

फोटो- क्वींट

advertisement

पंजाब (Punjab) के फाजिल्का (Fazilka) जिले के एक गांव में रविवार को एक नवविवाहित जोड़े का पहले तो अपहरण किया गया उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई, जानकारी के मुताबिक लड़की के घरवाले उसकी शादी से नाखुश थे.

फिलहाल मोगा पुलिस ने लड़की के चाचा-चाची समेत 16 लोगों के खिलाफ हत्या, अपहरण और अन्य अपराधों के आरोप में प्राथमिकी दर्ज (FIR) दर्ज कर ली है.

इंडियन एक्सप्रेस के मनुताबिक, मोगा पुलिस ने बताया कि लड़की के भाई सुखदेव सिंह ने 16 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लड़की के परिवार वाले शादी से खुश नहीं थे. दोनों ने 1 अक्टूबर को चंडीगढ़ में शादी की थी. 13 अक्टूबर से यह जोड़ा मोगा के निहाल सिंह वाला के रौंटा गांव में लड़के की बहन ममता के घर पर रह रहा था.

फाजिल्का जिले के अबोहर में सप्पनवाली गांव में रविवार दोपहर आरोपी कथित तौर पर ममता के घर में घुसे, उन्होंने नवविवाहित जोड़े का अपहरण किया, मारपीट की और फिर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद शवों को गांव के मुख्य चौक पर फेंक दिया.

पुलिस ने कहा कि जोड़े के गले पर वार किया गया. दोनों के शरीर पर तलवारों, कुल्हाड़ियों और अन्य धारदार हथियारों से कई चोटें आई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लड़की के परिजनों पर लगा आरोप

मृतक लड़के के भाई विक्रम कुमार ने बताया-

जब से इस इन दोनों की शादी हुई है, लड़की के परिवार ने उनके जीवन को नरक बना दिया था और अपने घर के बाहर हथियारों के साथ घूमते थे. डर के कारण, हमने अपना घर भी छोड़ दिया था और जान बचाने के लिए खुद छिप गए थे. हालांकि दोनों परिवार ओबीसी समुदाय से हैं, लेकिन उन्हें एक समस्या थी क्योंकि वे जमींदार हैं और खेती करते हैं, जबकि हम दिहाड़ी मजदूर हैं. मेरे दिवंगत पिता एक माली थे. इसलिए जब उनकी बेटी ने जमींदार के बजाय एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे से शादी की तो उन्हें अपमानित महसूस हुआ"
मोगा पुलिस ने निहाल सिंह वाला थाने में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 452 (बिना इजाजत के घर में घुसना), 364 (हत्या के लिए अपहरण या अपहरण), 148 (दंगा) और 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

थाने के एसएचओ निर्मलजीत सिंह ने कहा, "शुरुआत में तो यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच जारी है".

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Oct 2021,10:12 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT