Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nikki Murder case:निक्की और साहिल लिव-इन पार्टनर नहीं,पति-पत्नी थे-पुलिस का दावा

Nikki Murder case:निक्की और साहिल लिव-इन पार्टनर नहीं,पति-पत्नी थे-पुलिस का दावा

Nikki Yadav Case: पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की की शादी से जुड़े सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Nikki Yadav Murder: पुलिस ने निक्की और साहिल के शादी का खुलासा किया है.</p></div>
i

Nikki Yadav Murder: पुलिस ने निक्की और साहिल के शादी का खुलासा किया है.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder) में एक नई बात सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि निक्की और साहिल लिव-इन-पार्टनर नहीं बल्कि पति-पत्नी थे और दोनों ने अक्टूबर, 2020 में नोएडा के एक मंदिर में शादी की थी. पुलिस ने दावा किया है कि रिमांड के दौरान उसने साहिल और निक्की की शादी से जुड़े सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं.

स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंदर यादव ने कहा,

"मुख्य आरोपी साहिल गहलोत ने रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा किया कि मृतका उससे दूसरी लड़की से शादी नहीं करने के लिए कह रही थी क्योंकि दोनों ने पहले ही 2020 में शादी कर ली थी."

नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने द क्विंट को बताया, "आरोपी के परिवार को इस बात से दिक्कत थी कि निक्की यादव एक अलग 'समुदाय' से आती हैं... वे उसे अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते थे."

10 फरवरी को साहिल ने की थी दूसरी शादी

CP रविंद्रर यादव ने कहा कि साहिल का परिवार निक्की की शादी से खुश नहीं था. इस कारण उसने 10 फरवरी, 2023 को साहिल की दूसरी लड़की के साथ शादी तय कर दी थी. इसके बाद, उन्होंने साजिश रची और निक्की को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. प्लान के मुताबिक, साहिल ने निक्की की हत्या कर दी और परिवार को उसी दिन यानी 10.02.2023 को इसके बारे में सूचित किया और फिर सभी विवाह कार्यक्रम में चले गए.

पांच आरोपी गिरफ्तार

रविंद्रर यादव ने बताया कि सभी 5 सह-आरोपियों (पिता, दो चचेरे भाई आशीष, नवीन और दो दोस्त अमर और लोकेश) से पूछताछ के बाद शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि नवीन साहिल का मौसेरा भाई है और वो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है.

CP रविंद्रर यादव ने कहा कि IPC की धारा 120B,201, 202,212 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे जांच जारी है. पुलिस ने उस आर्य समाज मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की जहां निक्की और साहिल की शादी हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निक्की के पिता ने शादी से किया इंकार

निक्की के पिता सुनील यादव ने दावा किया है कि उसे शादी के बारे में कोई सूचना है. उन्होंने कहा, "पुलिस अपनी कार्रवाई सही तरीके से कर रही है, हमें शादी (निक्की और साहिल की आर्य समाज में शादी करने के दिल्ली पुलिस के दावे के विषय में) के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, हम नहीं मानते कि कोई शादी हुई थी. पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया है, मैं जाऊंगा."

क्या है मामला?

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव का शव 14 फरवरी को एक ढाबे के फ्रिज के अंदर से बरामद किया गया था. निक्की की हत्या का आरोप साहिल गहलोत नाम के शख्स पर लगा. पुलिस के मुताबिक, साहिल ने युवती की गला दबाकर हत्या की थी. हत्या करने के बाद वह युवती के शव को वर्ना कार में लेकर मितराऊं गांव में अपने ढाबे गया और यहां फ्रिज में उसके शव को छिपा दिया. मंगलवार 14 फरवरी की सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच साहिल के ढाबे में फ्रिज के अंदर से शव को बरामद कर लिया गया.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. निक्की के पिता सुनील कुमार यादव ने आरोपी साहिल गहलोत को फांसी देने की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Feb 2023,11:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT