Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निठारी कांड: अंजलि हत्‍याकांड में पंढेर और कोली को फांसी की सजा

निठारी कांड: अंजलि हत्‍याकांड में पंढेर और कोली को फांसी की सजा

सीबीआई कोर्ट ने अंजलि हत्‍याकांड को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर माना और दोनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई.  

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
पंढेर, कोली को निठारी दुष्कर्म, हत्या मामले में मृत्युदंड
i
पंढेर, कोली को निठारी दुष्कर्म, हत्या मामले में मृत्युदंड
फोटो: Ratapallax Films/Artwork by Ninad Aundhkar)

advertisement

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने निठारी कांड में आरोपियों को सजा सुनाई है. सीरियल रेप और हत्या के मामलों में से एक मामले में शुक्रवार को सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को फांसी की सजा सुनाई गई.

सीबीआई के स्पेशल जज पी.के. तिवारी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कोली और पंढेर घरेलू नौकरानी अंजलि के साथ 2006 में रेप करने और उसकी हत्या में संलिप्त थे. और दोनों कड़ी से कड़ी सजा के हकदार हैं.

चूंकि पंढेर अपने नौकर के साथ इसमें शामिल थे, इसलिए वो भी कानून के अनुसार अधिकतम सजा के हकदार हैं, जो कि मृत्युदंड है.
सुरेंद्र कोली(फोटो: PTI)

उन्होंने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए.

कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(दुष्कर्म), 302(हत्या), 201(सबूत छिपाने और झूठी सूचना फैलाने) के तहत दोषी पाया था. दोनों पंढेर के नोएडा वाले घर में कई बच्चों के अपहरण, उनके यौन शोषण और हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त हैं.

सीबीआई ने इस मामले में पंढेर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया था, लेकिन कोर्ट ने उसे सीआरपीसी की धारा 319 के तहत अभियुक्त के रूप में तलब किया था. कोली के साथ उसे भी दोषी करार दिया गया था.

  मोनिंदर पंढेर(फोटो: PTI)  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था मामला?

मामला ये था कि 12 अक्टूबर, 2006 को 25 साल की नौकरानी काम करने के बाद घर वापस नहीं लौटी थी. उसके लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. कोली को पहली बार 29 दिसंबर, 2006 को गिरफ्तार करने के बाद, पुलिस ने घर के पीछे से कुछ कंकाल बरामद किए थे.

अभियोजन पक्ष के एडवोकेट जे.पी. शर्मा ने बताया, “उनमें से एक कंकाल का डीएनए अंजलि की मां और भाई से मिल गया, जो कि उसे दोषी ठहराने के लिए मजबूत सबूत था. पीड़िता के परिजनों ने उसके कपड़े की भी पहचान की थी, जिसके बाद अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया.”

ये तीसरा मामला है, जिसमें पंढेर को मौत की सजा सुनाई गई है, जबकि कोली को इससे पहले 8 मामलों में दोषी ठहराया गया है, जिसमें उसे फांसी की सजा सुनाई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT