advertisement
एक ऐसा गैंग जो लोगों को रेप केस में फंसाता था और पैसे वसूलता था. गैंग में एक पूरी पुलिस चौकी शामिल थी. नोएडा पुलिस ने जब इस गैंग का खुलासा किया तो जिसने सुना वो दंग रह गया. एक क्रिमिनल जो ब्लैंकमेलिंग के आरोप में जेल से जमानत पर बाहर है, वो नोएडा सेक्टर-44 पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर बेगुनाहों को अपना शिकार बनाता था.
नोएडा पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि गैंग में शामिल लोगों में वसूली के पैसों का बंटवारा कैसे होता था. यानी किसे कितना पैसा मिलता था और इन लोगों ने कितने लोगों को लूटा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गैंग अब तक 20 लोगों से छह लाख रुपये की वसूली कर चुका है. एक कार चालक से 20,000 से 50,000 रुपये तक लूटे जाते थे. अब तक तीन लोग, इस गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं.
नोएडा पुलिस ने इस मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक चौकी इंचार्ज, तीन कांस्टेबल, तीन पीसीआर ड्राइवर, दो महिलाएं और 6 अन्य लोग शामिल हैं.
मास्टरमांइड अंकित इस पूरी वारदात की साजिश रचता था. वही कार चालक को फंसाने के लिए लड़की का इंतजाम करता था. मिशन सफ होने के बाद वसूल किए गए रुपये में से अंकित खुद 30 पर्सेंट पैसा लेता था. केस दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी देने वाला चौकी इंचार्ज 40 पर्सेंट पैसा लेता था. कथित चेयरमैन की भूमिका निभाने वाला देशराज का 10 पर्सेंट हिस्सा होता था और बाकी पैसा अन्य लोगों में बंट जाता था.
कार चालकों से लिफ्ट लेकर उनसे मोटी उगाही करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग का मास्टरमाइंड अंकित नाम का एक शख्स था, जिसपर पहले से ही कई आपराधिक मामले हैं. अंकित, उसकी पत्नी विनीता और गैंग में शामिल दूसरी महिला पूजा पहले भी ऐसे ही ब्लैकमेलिंग के मामले में जेल जा चुके हैं. साल 2014 और 2017 में उनपर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हुआ था. सभी आरोपी जमानत पर बाहर थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)