advertisement
"ऐसे कौन से गुंडे पाल रखे हैं स्कूल में? मेरे बच्चे को इतनी बुरी तरह मारा है कि वो आखिर तक बेड से उठा ही नहीं. मेरा बेटा चार कंधों पर गया, अपने पैरों पर नहीं."
40 साल के राहुल सारस्वत और उनकी 37 साल की पत्नी सोनी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्हें अपने 12 साल के बेटे किंतन के गुजर जाने का गम सता रहा है, जिसका 20 जनवरी को निधन हो गया था. किंतन की उत्तरी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में उसके सीनियर्स ने कथित तौर पर बुरी तरह पिटाई की गई थी और नौ दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद उसका निधन हो गया. दूसरी तरफ, उनकी 13 साल की बेटी तन्नु चुप रहती है. उसे बार-बार अपनी दादी को गले लगाने में आराम मिलता है.
परिवार शास्त्री नगर में अपने साधारण दो-बेडरूम वाले घर के अंदर बैठा है. मां सोनी ने द क्विंट से कहा, "वो मेरा बच्चा नहीं, मेरी आत्मा थी जो निकल के चली गयी."
अधिकारियों ने द क्विंट से पुष्टि की है कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले पर एफआईआर दर्ज नहीं की है. पुलिस ने कहा कि वे मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, परिवार ने स्कूल के साथ-साथ उनके बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों की चिकित्सकीय लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया है.
राहुल सारस्वत और उनके चार लोगों का परिवार रोजगार और अपने दो बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की उम्मीद लिए तीन साल पहले दिल्ली शिफ्ट हुआ था. यहां राहुल दिल्ली में एक प्राइवेट कूरियर कंपनी में दिहाड़ी वर्कर हैं, वहीं सोनी एक गृहिणी हैं.
माता-पिता के अनुसार कथित हमला 11 जनवरी को हुआ था. सोनी ने याद करते हुए बताया कि इस दिन जब 12 साल का किंतन दोपहर करीब 2:30 बजे स्कूल से लौटा, तो वह "लंगड़ा रहा था और बहुत दर्द में था."
किंतन के बाएं घुटने में चोट लगी थी. द क्विंट के कई प्रयासों के बावजूद, सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.
इसके बाद परिवार किंतन को जांच के लिए दीप चंद बंधु अस्पताल ले गया.
राहुल ने दावा किया, "डॉक्टरों ने हमें दवाएं दीं और ऑर्थोपेडिक्स विभाग में रेफर कर दिया. स्टाफ ने हमें बताया कि ऑर्थोपेडिक्स एक्सपर्ट छुट्टी पर हैं और हमें तीन दिनों के बाद वापस आने के लिए कहा."
परिवार ने द क्विंट से दावा किया कि दवाओं को लेने के बाद किंतन को बेहतर महसूस हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे फिर से दर्द होने लगा.
किंतन को इलाज के लिए एक बार फिर दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया.
किंतन के पिता ने कहा कि पिछले नौ दिनों में, वह अपने बेटे के खिलाफ हमले के संबंध में एडमिनिस्ट्रेशन से बात करने के लिए कम से कम चार बार स्कूल गए थे.
उन्होंने आगे दावा किया कि जब भी उन्होंने स्कूल जाने की कोशिश की, उन्हें एक कारण बताया गया और "भेजा दिया गया."
मां ने कहा, "स्कूल में सीसीटीवी कैमरे ही नहीं हैं. उन्होंने इसे इतने हल्के में लिया कि आज मेरा बच्चा जिन्दा नहीं है. मैं स्कूल जाती हूं कि वो अब तो हमें बता दें कि मेरे बेटे को किसने मारा. मेरी आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब मैं उन बच्चों को देख लूं और उनसे जान सकूं कि उन्होंने ऐसे क्यों मारा कि मेरा छोटा सा बेटा दर्द सहकर मर गया.
राहुल ने कहा कि जब वे 12 जनवरी को स्कूल गए थे तब किंतन की क्लास के दो छात्रों ने उन्हें बताया कि उनके बेटे पर कथित तौर पर सीनियर बच्चों ने हमला किया था. हालांकि, उनमें से कोई भी छात्रों की पहचान नहीं कर सका.
क्विंट ने कई बार स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करने की कोशिश की. जब भी वे जवाब देंगे, इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
माता-पिता ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों पर "लापरवाही" का भी आरोप लगाया है. हालांकि आरोपों से इनकार करते हुए, दीप चंद बंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वत्सला अग्रवाल ने द क्विंट को बताया:
दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ) मनोज कुमार मीना ने बुधवार, 24 जनवरी को इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा:
द क्विंट से बात करने वाले एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, "किंतन में एकमात्र दिखाई देने वाली चोट उसके घुटने पर थी. इसलिए, हमें यह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा कि उसकी मौत किस कारण से हुई."
इस बीच, मंगलवार 23 जनवरी को जारी एक बयान में दिल्ली सरकार ने एक कमेटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार ने कमेटी से दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
इस बयान के अनुसार, "दिल्ली सरकार उस शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है जिसने ऐसी दुखद घटना में अपने बच्चे को खो दिया... मामले में त्वरित जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कमेटी और स्कूल के प्रमुख की ओर से एक रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की गई है."
राहुल और सोनी बताते हैं कि किंतन एक "खुश, स्मार्ट और अच्छे व्यवहार वाला" बच्चा था, जिसे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना पसंद था.
राहुल ने बताया कि उनका बेटा इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने का सपना देखा करता था. राहुल और सोनी सारस्वत बस यही चाहते हैं कि उनके बेटे के साथ जो हुआ उसके लिए न्याय हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)