Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फूल मोहम्मद हत्याकांड: 11 साल बाद DSP सहित 30 दोषी करार, भीड़ ने फूंक दी थी जीप

फूल मोहम्मद हत्याकांड: 11 साल बाद DSP सहित 30 दोषी करार, भीड़ ने फूंक दी थी जीप

Phool Mohammad murder case: शुक्रवार को कोर्ट सजा का ऐलान करेगी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>फूल मोहम्मद हत्याकांड: 11 साल बाद DSP सहित 30 दोषी करार, भीड़ ने फूंक दी थी जीप</p></div>
i

फूल मोहम्मद हत्याकांड: 11 साल बाद DSP सहित 30 दोषी करार, भीड़ ने फूंक दी थी जीप

(फाइल फोटो)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के सवाईमाधोपुर में हुए बहुचर्चित SHO फूल मोहम्मद हत्याकांड (Phool Mohammad murder case) में आखिरकार 11 साल बाद फैसला आ गया है. बुधवार 16 नवंबर को जिला एवं सेशन कोर्ट ने 89 आरोपियों में से 30 को दोषी माना है. वहीं बाकी 49 को बरी कर दिया है. आरोपियों में तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र सिंह और मानटाउन थाने के सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह भी शामिल थे. कोर्ट ने सुमेर सिंह को बरी कर दिया है, जबकि महेंद्र सिंह को दोषी करार दिया है.

89 लोगों के खिलाफ चालान, 30 दोषी करार

सवाईमाधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में 11 साल पहले 17 मार्च, 2011 को पुलिस इंस्पेक्टर फूल मोहम्मद को सूरवाल गांव में जीप में जिंदा जला दिया गया था. सीबीआई ने इस मामले में दो बाल अपचारी सहित 89 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था. 11 साल चाले लंबे ट्रॉयल के दौरान मामले से जुड़े पांच आरोपियों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन लोग अभी भी इस मामले में फरार चल रहे हैं.

शुक्रवार को होगा सजा का ऐलान

हत्याकांड के दोषियों को 18 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी. न्यायाधीश पल्लवी शर्मा इस मामले में शुक्रवार को सजा सुनाएंगी.

11 साल पहले क्या हुआ था?

सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र के सूरवाल गांव में 17 मार्च, 2011 को लोग मृतका दाखा देवी के हत्यारों को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान राजेश मीणा और बनवारी लाल मीना नामक युवक बोतलों में पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगे. बनवारी को लोगों ने समझा कर नीचे उतार लिया, लेकिन राजेश मीना खुद को आग लगाकर टंकी से नीचे कूद गया.

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गांव में तैनात मानटाउन थाने के सीआई फूल मोहम्मद और पुलिस जवानों पर पथराव कर दिया. जान बचाने के प्रयास में फूल मोहम्मद जीप चलाकर भागने लगे तो भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया. जीप में मौजूद पुलिसकर्मी जैसे-तैसे वहां से भाग गए. पत्थर लगने से फूल मोहम्मद जीप में घायल हो गए. बाद में भीड़ ने जीप को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. इस घटना में उनकी मौत हो गई.

  • 11 साल बाद फैसला, डीएसपी समेत 30 दोषी

  • शुक्रवार को कोर्ट करेगी सजा का ऐलान

  • 89 आरोपियों के खिलाफ CBI ने चालान पेश किया था

  • 49 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है

  • 11 साल बाद भी 3 आरोपी फरार चल रहे हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT