Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीलीभीत में 2 बहनों की मौत: पुलिस का दावा- “परिवार ने की हत्या”

पीलीभीत में 2 बहनों की मौत: पुलिस का दावा- “परिवार ने की हत्या”

मामले में लड़कियों की मां, उसके भाई और भट्टा मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
2 बहनों की मौत मामले में पुलिस ने भाई और मां को गिरफ्तार किया
i
2 बहनों की मौत मामले में पुलिस ने भाई और मां को गिरफ्तार किया
(फोटो: ट्विटर/@pilibhitpolice)

advertisement

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत हत्या में मामले में पुलिस ने दावा किया है कि परिजनों ने ही दोनों लड़कियों की हत्या को अंजाम दिया है. जिले के एसपी ने बताया कि मामले में दोनों लड़कियों की मां, उसके भाई और भट्टा मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दो अभियुक्तों की तलाश जारी है.

पुलिस का कहना है कि दोनों लड़कियां फोन पर कुछ लड़कों से बात करती थीं, जो परिवारवालों को पसंद नहीं था. इससे नाराज परिजनों ने दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियां फोन पर दो लड़कों से बात करती थी. ये फोन भी एक लड़के ने ही उन्हें दिया था जो भट्टे पर ही काम करता है. परिवार ने बड़ी बेटी की शादी तय की हुई हुई थी, ऐसे में बेटियों का ये बर्ताव परिवार को पसंद नहीं आया और गुस्से में उन्होंने बेटियों की हत्या कर दी.

पुलिस का कहना है कि दो सगे भाइयों- राम प्रताप और विजय प्रताप ने अपनी मां कमला देवी के साथ मिलकर लड़कियों की हत्या की. घटना को दूसरा रूप देने के लिए एक का शव जमीन पर रख दिया गया और एक को पेड़ पर लटका दिया गया. पुलिस का कहना है कि लाश को छिपाने और लटकाने में राम प्रताप के बहनोई का भी हाथ था.

पुलिस ने ईंट भट्टा मालिक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उसने ही लाश को हटाने की सलाह दी थी और मामले की जानकारी होते हुए भी न उसने पुलिस को सूचना दी और न ही पूछताछ के समय सच बताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिजनों का आरोप- "दबाव बना रही पुलिस"

वारदात के बाद से मिली खबर के बाद से ही पुलिस यह कह रही है कि इस मामले में परिवार पर ही शक है. ऐसे में परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. परिवार की तरफ से आरोप भी लगाए गए थे कि पुलिस जबरन उनके साथ मारपीट कर रही है और उन्हें कबूल करने के लिए मजबूर कर रही है.

पुलिस ने राम प्रताप, कमला देवी और भट्टा मालिक अलीहसन अंसारी को गिरप्तार कर लिया है. दो अभियुक्तों- विजय प्रताप और अनिल की तलाश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2021,09:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT