Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रयागराज: ब्लड गिरोह का खुलासा, कार में निकालते थे ब्लड,फ्रिज में करते थे स्टोर

प्रयागराज: ब्लड गिरोह का खुलासा, कार में निकालते थे ब्लड,फ्रिज में करते थे स्टोर

Prayagraj Blood Racket: गरीब युवकों से 1000-1500 में लेते थे ब्लड और उसे 7-10 हजार में बेचते थे

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रयागराज: ब्लड गिरोह का खुलासा, कार में निकालते थे ब्लड,फ्रिज में करते थे स्टोर</p></div>
i

प्रयागराज: ब्लड गिरोह का खुलासा, कार में निकालते थे ब्लड,फ्रिज में करते थे स्टोर

(Photo- Screenshot)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में पुलिस ने अवैध तरीके से ब्लड की तस्करी (Prayagraj Blood Racket) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. प्रयागराज की जार्जटाउन थाना क्षेत्र पुलिस ने इस गिरोह के कथित सरगना सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध ब्लड यूनिट की खेप, विभिन्न ब्लड बैंकों की नकली स्लिप / रसीद तथा अन्य उपकरण बरामद किया गया है.

पुलिस का कहना है कि कुछ समय से प्रयागराज जनपद में अवैध रूप से ब्लड की तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को ब्लड तस्करी में शामिल गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.

पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना ने बताया है कि वे अलग-अलग इलाकों से गरीब, नशेड़ी और जरूरतमंद लोगों को 1000-1500 रुपए का लालच देकर कार में ब्लड निकालते थे. फिर इसी को वे नकली स्लिप बनाकर 7 हजार से 10 हजार में बेचते थे.

प्रेमिका से बेवफाई ब्लड गिरोह के सरगना को भारी पड़ी 

एसपी सिटी के मुताबिक इस ब्लड तस्करी गिरोह के कथित सरगना को अपनी प्रेमिका से बेवफाई करना भारी पड़ा है. कथित तौर पर गिरोह के सरगना ने अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा देने के बाद इनकार कर दिया की. इससे नाराज प्रेमिका ने खुद पुलिस के पास जाकर गिरोह के बारे में सारी जानकारी दे दी. इसके बाद पूरा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

(इनपुट- सुधीर शुक्ला)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT