Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुणे: नाबालिग लड़की से रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, पिता पर शक

पुणे: नाबालिग लड़की से रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, पिता पर शक

पिता के साथ हुआ था झगड़ा

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक 
i
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक 
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

महाराष्ट्र के पुणे में 15 साल की लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर लगला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को सौतेले पिता पर शक है और उसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता का शव गुरुवार शाम को उसकी बहन ने पिंपरी चिंचवाड़ में दापोडी में उनके घर में देखा.

पिता के साथ हुआ था झगड़ा

पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका और उसके पति का गुरुवार सुबह कुछ घरेलू मुद्दे को लेकर झगड़ा हो गया था. पुलिस ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया कि शख्स ने अपनी पत्नी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी जिसके बाद महिला ने उसे उसकी बेटियों से दूर रहने को कहा था.

भोसरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शाम को मृतका की बहन घर आई और उसने बाहर से दरवाजा बंद पाया. दरवाजा तोड़ने के बाद उसने 15 साल अपनी बहन को मृत पाया.’’

गला घोंटकर हत्या की गई

पीड़िता की मां की शिकायत पर फरार आरोपी के खिलाफ शुरुआत में हत्या का मामला दर्ज किया गया. आरोपी ऑटो रिक्शा चलाता है. अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई और इस बात के भी संकेत मिले कि लड़की से बलात्कार किया गया होगा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और पोक्सो कानून की अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

बता दें, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों के लिए 1023 फॉस्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाएंगे. अभी करीब 700 फॉस्ट ट्रैक चलाए जा रहे हैं. पॉक्सो एक्ट के तहत इन मामलों को 2 माह में निपटाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT