Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: कोर्ट के बाहर हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या- संदीप की क्राइम फाइल

Rajasthan: कोर्ट के बाहर हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या- संदीप की क्राइम फाइल

संदीप उर्फ सेठी को सुपारी किलर के नाम से भी जाना जाता था, उसके कत्ल में हरियाणा के शूटर्स का नाम सामने आ रहा है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan में हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या- संदीप की क्राइम फाइल</p></div>
i

Rajasthan में हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या- संदीप की क्राइम फाइल

फोटो- altered by quint

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले में कोर्ट के बाहर मेन रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े गैंगस्टर संदीप सेठी ओर उसके साथियों पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में गैंगस्टर संदीप सेठी की मौत हो गई जबकि उसके 3 साथी और एक अधिवक्ता समेत 4 लोग घायल हो गए. गंभीर घायल संदीप के दो साथियों को जोधपुर रेफर किया गया है. मृतक संदीप सेठी हरियाणा का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और सुपारी किलर था.

घटना की सूचना मिलने के बाद महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर के निर्देश पर जयपुर से एटीएस व एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ को मौके के लिए रवाना हुए. पुलिस ने चारों तरफ सघन नाकाबंदी कर दी है, हुलिये के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

कार्यवाहक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी के सिंह ने बताया

सोमवार दिन में लगभग डेढ़ बजे नागौर कोर्ट से पेशी भुगत कर लौट रहे मर्डर के आरोपी संजीव सेठी पर मुख्य मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, गोलीबारी में सन्दीप की मौत हो गई. हमले में संदीप के तीन साथियों समेत एक अधिवक्ता के भी गोली लगने की सूचना है. हमले के बाद घायल हुए व्यक्तियों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया. मृतक सन्दीप के दो साथियों को गम्भीर हालत में जोधपुर रेफर किया जा रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि हुलिये के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए है. घटना से जुड़ी हुई कड़ियों को जोड़कर आरोपियों की पुख्ता पहचान करने और उन्हें दस्तयाब करने की सारी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

चश्मदीदों की मानें तो तीन शूटर्स दो बाइक पर आए थे. जैसे ही संदीप पेशी भुगताकर बाहर निकला तो उसके पास पैदल आकर तीन बदमाशों ने गोलियां चला दी. एक गोली जहां एक वकील के लगी तो वहीं संदीप के तीन गार्ड्स भी इसमें घायल हुए हैं.

नागौर एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि संदीप की हत्या किसने की फिलहाल इस बारे में पुलिस की टीमें पता कर रही है और स्कॉर्पियो को पकड़ने के लिए प्रदेश भर में नाकाबंदी लगा दी गई है. उसके बॉडीगार्ड्स और एक वकील भी घायल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुपारी किलर था संदीप

संदीप उर्फ सेठी को सुपारी किलर के नाम से भी जाना जाता है. उसके कत्ल में भी हरियाणा के ही शूटर्स का नाम सामने आ रहा है. चूंकि राजस्थान में कदम रखने से पहले संदीप ने हिसार और दिल्ली में दनादन कई बड़ी वारदातें की थी. हरियाणा में उसकी कई गैंग से दुश्मनी चल रही थी.

हिसार जिले के गांव मंगाली निवासी संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी ने 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा. संदीप ने शुरूआत में छोटी-छोटी वारदातें की, लेकिन जल्द ही वह किशोरी गैंग से जुड़ गया. उसके बाद संदीप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसने हिसार के अलावा दिल्ली में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, नशा तस्करी के धंधे में धीरे-धीरे संदीप का नाम उछलता चला गया.

गोदारा की हत्या कर फैलाई थी सनसनी

सितंबर 2015 में संदीप का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया, जब उसने संदीप गोदारा की हत्या कर दी थी. वह सरपंच पद का प्रत्याशी था. सेठी को शक था कि संदीप विरोधी गैंग को उसकी मुखबिरी करता है. इसी के चलते उसने गोलियों से भून दिया.

हिसार के अलावा उसने दिल्ली में भी कई बड़ी वारदातें की और फिर वह राजस्थान की तरफ भाग निकला. इसी बीच वह हिसार में शराब का बड़ा कारोबारी भी बन गया. यहां उसने सुपारी लेकर कई लोगों का कत्ल करने के साथ ही नशा सप्लाई का काम शुरू कर दिया. इस बीच किशोरी गैंग से इतर संदीप ने सेठी के नाम से खुद का गैंग खड़ा कर गुर्गो को जोड़ना शुरू कर दिया. 2009 से 2017 तक संदीप का नाम काफी बड़ा हो चुका था और उसने राजस्थान के नामी बदमाश राजू फौजी के साथ हाथ मिला लिया.

गैंगस्टर संदीप, भीलवाड़ा में दो सिपाहियों की हत्या के मुख्य आरोपी राजू फौजी का खास दोस्त है. राजू को संदीप ने ही हथियार सप्लाई किया था. जिन हथियारों से भीलवाड़ा के दो जवानों को मौत के घाट उतारा गया, वह हथियार भी संदीप ने यूपी के हथियार तस्कर से लाकर राजू फौजी को दिए थे.

खूंखार अपराधी है राजू फौजी

राजू फौजी एक खूंखार अपराधी है, जिसने राजस्थान के भीलवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों का कत्ल कर दिया था. राजू फौजी और संदीप मिलकर अपराध जगत में काम करने लगे. संदीप सेठी ने वर्ष 2019 में एक महिला से सुपारी लेकर उसके पति की हत्या का बदला लिया था. राजस्थान में संदीप पर जोधपुर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, नागौर में कई मामले दर्ज हैं.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यदि गैंगस्टर पेशी पर आ रहा है तो पुलिस को चाहिए कि वह संवेदनशीलता बरतें. यदि पुलिस गैंगस्टर की पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा बंदोबस्त करती तो यह घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, वहीं जिम्मेदार अधिकारियों को भी सरकार निलंबित करे.

(इनपुट- परवेज खान & पंकज सोनी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT