Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजकोट में हैदराबाद जैसा मामला, भाई पर बहन के दूसरे धर्म के लवर की हत्या का आरोप

राजकोट में हैदराबाद जैसा मामला, भाई पर बहन के दूसरे धर्म के लवर की हत्या का आरोप

भक्तिनगर थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी शाकिर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंटरफेथ रिलेशनशिप को लेकर हैदराबाद के बाद राजकोट में युवक की हत्या</p></div>
i

इंटरफेथ रिलेशनशिप को लेकर हैदराबाद के बाद राजकोट में युवक की हत्या

null

advertisement

गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में हैदराबाद (Hyderabad) जैसी घटना हुई है.राजकोट में 22 साल के मिथुन ठाकुर (Mithun Thakur) की सुमिया कादिवार से प्यार करने के लिए हत्या कर दी गई है. आरोप है कि सुमिया के भाई ने अपने साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मिथुन की पिटाई कर उसकी जान ले ली.

अबसे कुछ दिन पहले हैदराबाद में मुस्लिम लड़की से शादी करने पर नागराजू की लड़की के भाई ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हैदराबाद में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गुजरात के राजकोट से यह खबर आयी है. यह घटना बीते सोमवार को हुई.

यह है पूरा मामला

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बुधवार11 मई को सुमिया को प्रेमी की मौत की खबर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमिया ने यह खबर सुनकर अपनी कलाई की नस काट दी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. भक्तिनगर थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी शाकिर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि स्थानीय फैक्ट्री में काम करने वाले बिहार के मूल निवासी मिथुन ठाकुर और 18 साल की लड़की सुमिया कादिवार पिछले कुछ महीनों से रिलेशनशिप में थे. वे जंगलेश्वर मेन रोड स्थित राधा कृष्ण सोसाइटी में रहते थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए. दोनों ने शादी करने का फैसला भी किया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार उनके शादी के फैसले के बारे में जानकर सुमिया के भाई शाकिर ने मिथुन को मारने का फैसला किया. मिथुन ने सोमवार को सुमिया को फोन किया था, लेकिन उनके भाई शाकिर ने फोन उठाया. शाकिर ने मिथुन के नहीं सुधरने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. जिसपर मिथुन ने उसका विरोध किया था.

जिसके बाद शाकिर और उसके कुछ साथी रिश्तेदारों के साथ मिथुन के घर गए. वहां उसकी जमकर पिटाई की गई. इससे मिथुन बेहोश हो गया. पड़ोसियों ने उसे राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। बुधवार को मिथुन की अहमदाबाद के अस्पताल में मौत हो गई.

(न्यूज इनपुट्स - टाइम्स ऑफ इंडिया & नवभारत टाइम्स)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT