Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिव नादर यूनिवर्सिटी मर्डर-सुसाइड: आरोपी ने घटना से पहले भेजा कबूलनामे का वीडियो

शिव नादर यूनिवर्सिटी मर्डर-सुसाइड: आरोपी ने घटना से पहले भेजा कबूलनामे का वीडियो

Shiv Nadar University में एक स्टूडेंट ने साथी छात्रा को पहले मारी गोली, फिर खुद की भी जान ली

आशना भूटानी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>शिव नादर मर्डर-सुसाइड: आरोपी ने घटना से कुछ घंटे पहले साथियों को भेजा वीडियो</p></div>
i

शिव नादर मर्डर-सुसाइड: आरोपी ने घटना से कुछ घंटे पहले साथियों को भेजा वीडियो

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

(ट्रिगर चेतावनी: स्टोरी में हिंसा और खुदकुशी का जिक्र है. यदि आप खुदकुशी करने के बारे में सोच रहे हैं या किसी ऐसे व्यक्ति जानते हैं जिनको ऐसे ख्याल आ रहे हैं, तो कृपया उन तक पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइन नंबरों और मानसिक स्वास्थ्य एनजीओ के इन नंबरों पर कॉल करें.)

"उसने कहा था कि वह रिलेशनशिप से ब्रेक चाहती है. मैंने उससे पूछा कि क्या मुझे कम से कम उम्मीद करनी चाहिए कि वह वापस आएगी. उसने मना कर दिया क्योंकि वह कुछ वक्त के लिए सिंगल रहना चाहती थी और इससे उसके लिए चीजें बदल सकती हैं. मैं यह सहन नहीं कर सकाता था."

यह बात शिव नादर विश्वविद्यालय (Shiv Nadar University) के 22 वर्षीय छात्र अनुज कुमार ने कही थी, जिसने कथित तौर पर अपनी क्लासमेट स्नेहा चौरसिया की गोली मार कर हत्या कर दी. और इसके बाद खुद की भी जान ले ली. उसने ये बातें गुरुवार, 18 मई को 23 मिनट के एक कथित वीडियो में कहीं. मर्डर और सुसाइड का कदम उठाने से पहले अनुज ने कथित तौर पर इस वीडियो को अपने कुछ सहपाठियों को ईमेल किया था.

कथित वीडियो में, अनुज ने छात्रा के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा किया और अपने रिश्ते के बारे में बताया. वीडियो में उसने दावा किया कि स्नेहा ने उसे धोखा दिया. उसने यह भी कहा कि वह रिश्ता खत्म करना चाहती थी और उसने शिव नादर यूनिवर्सिटी के डीन से इसकी शिकायत की थी.

'उसने डीन कार्यालय में शिकायत की, मेरे खिलाफ दूसरों को उकसाया' - अनुज का दावा

यह घटना गुरुवार, 18 मई को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई. पुलिस के मुताबिक छात्रा को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, वहीं गोली मरने के आरोपी अनुज की कथित सुसाइड से मौके पर ही मौत हो गई.

कथित वीडियो में अनुज ने आरोप लगाया कि

उसने ने मेरे बारे में डीन के कार्यालय में शिकायत की. जब मुझे कार्यालय बुलाया गया तो मैंने अपनी कहानी शेयर की. मुझे लगता है कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया लेकिन उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं किया. मेरी पढ़ाई, मेरा मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ और उसे कोई सजा नहीं मिली. मैंने उससे कहा कि कम से कम दोस्त तो रहो... लेकिन उसने मना कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वीडियो के शुरूआत करते हुए उसने कहा

सभी को नमस्कार, मेरा नाम अनुज कुमार है और यह वीडियो मेरे द्वारा आगे किए जाने वाले एक्शन के बारे में है. यह समझने के लिए कि क्या मैं जो करने जा रहा हूं, वह सही है. इस वीडियो को आखिरी तक देखें. इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि मैं जो करने जा रहा हूं वह सही नहीं है.
23 मिनट के कथित वीडियो में अनुज

उसने आगे दावा किया कि उसने अपने दोस्तों के सामने अपनी रिलेशनशिप की कहानी को "फ्लिप" किया था. उसने दावा किया, “उसने अपने दोस्तों से कहा कि मैं उसे टॉर्चर कर रहा था क्योंकि वह कुछ वजहों से रिलेशनशिप से बाहर निकलना चाहती थी लेकिन मैं उसे जाने नहीं दे रहा था और मैं उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उसने कहा कि मैंने उसके ऊपर हाथ उठाया था और उसे लात मारी थी. मैंने उसके लिए जो कुछ किया उसके बदलने मुझे ये मिला. मैंने उसकी बहुत मदद की."

वीडियो को लेकर यूनिवर्सिटी ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

गुरुवार को क्या हुआ?

घटना यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल के बाहर हुई. हॉल के अंदर से 44 सेकंड के एक कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुज छात्रा पर तब तक हमला करता है जब तक कि वह फर्श पर नहीं गिर जाती. इसके तुरंत बाद, उसने कथित तौर पर अपने कमरे में खुद को गोली मार ली.

पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने कहा कि हमें पता चला कि शिव नादर विश्वविद्यालय में एक घटना हुई है, जहां एक छात्र ने एक छात्रा को गोली मार दी. महिला को यथार्थ अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि उसने उसे गोली मारने के लिए एक देशी पिस्तौल का इस्तेमाल किया था.

पुलिस ने कहा कि अनुज यूपी के अमरोहा का रहने वाला है और महिला कानपुर की रहने वाली है. दोनों कला स्नातक (समाजशास्त्र) की पढ़ाई कर रहे थे और तीसरे वर्ष में थे.

(यह स्टोरी अनुज द्वारा किए गए दावों पर आधारित है और इसमें शामिल लोगों के कार्यों और रिलेशनशिप की प्रकृति का सटीक प्रतिनिधित्व नहीं हो सकता है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT