Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंघु बॉर्डर पर हत्या किसने की? पुलिस-किसानों ने क्या कहा, वीडियो में क्या दिखा?

सिंघु बॉर्डर पर हत्या किसने की? पुलिस-किसानों ने क्या कहा, वीडियो में क्या दिखा?

संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या की निंदा की है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की हत्या</p></div>
i

सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की हत्या

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border Murder) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. पंजाब के रहने वाले लखबीर सिंह की हत्या कर उसके शव को मंच के पास लगे बैरिकेड से लटका दिया गया. इस घटना के कई खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, किसानों के संगठन- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि घटना निंदनीय है, और उससे उनका कोई लेना देना नहीं है.

वीडियो में क्या दिखा रहा है?

इस मामले में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स घायल अवस्था में जमीन पर खड़ा है, और उसके चारों ओर लोग खड़े हैं. शख्स का कटा हाथ वहीं जमीन पर पड़ा है. वीडियो में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की बात सुनी जा सकती है.

दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के शव को बैरिकेड से बांधकर लटका दिया गया है. वहीं, उसके कटे हाथ को भी बैरिकेड से लटकाया गया है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने क्या कहा?

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या की निंदा की है. SKM ने कहा, "इस घटना के दोनों पक्षों का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. हम ये मांग करते हैं कि इस हत्या के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए."

किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि मृतक निहंग ग्रुप के साथ कुछ दिन से रह रहा था. यादव ने कहा, "मृतक इस समूह के साथ पिछले 2-3 दिन से रह रहा था. कल रात को इनमें कुछ विवाद हुआ, और बेअदबी का आरोप लगा. धर्मग्रंथ की बेअदबी गलत मामला है, लेकिन पुलिस में रिपोर्ट कीजिए, अपने हाथ में कानून लेना ठीक नहीं है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

सोनीपत के कुंडली पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने कहा, "सुबह पांच बजे थाना कुंडली में सूचना मिली थी किसान आंदोलन के पास स्टेज के पास शव लटकाया गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर गई और देखा कि हाथ कटे हैं और बैरिकेड पर बॉडी लटकी हुई थी."

पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

पंजाब में मजदूरी करता था मृतक लखबीर

मृतक की पहचान लखीबर सिंह के रूप में हुई है. लखबीर सिंह की उम्र 35 साल बताई जा रही है. लखबीर पंजाब का रहने वाला था और मजदूरी करता था. उसका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं था और कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं था.

लखबीर सिंह के माता-पिता की मौत हो चुकी है और परिवार में एक बहन है. लखबीर सिंह की तीन बेटियां हैं, जो अपनी मां के साथ रहती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Oct 2021,03:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT