advertisement
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. परिजन उनकी मौत को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. परिजनों ने गोवा के अंजुना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घरवालों ने हत्या का शक जताते हुए पोस्टमार्टम से पहले FIR दर्ज करने की मांग की है.
सोनाली फोगट के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली फोगट के पोस्टमार्टम से पहले FIR दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि "उसे धमकाया गया था, वह डरी हुई थी. उसके खाने में कुछ मिला दिया गया था जिसके कारण उसे बेचैनी महसूस हुई थी. यह एक हत्या है... मुझे उसके लिए न्याय चाहिए"
रिंकू ने गोवा पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सोनाली के पीए सहित दो सहयोगियों ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं. भाई ने अपने शिकायत पत्र में उनपर बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पीए सांगवान ने अपने दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर सोनाली को आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था.
परिवार वालों ने सोनाली के पर्सनल मैनेजर सुधीर पाल और दोस्त सुखविंदर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया है. घर वालों का आरोप है कि इन दोनों ने स्लो पॉइजनिंग के जरिए उनकी हत्या कर दी. अपनी मां की मौत के लिए सरकार से न्याय की मांग करते हुए सोनाली फोगट की बेटी ने बुधवार को कहा कि मामले में उचित जांच की जरूरत है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य पुलिस सोनाली फोगट की मौत की गहन जांच कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसका कारण हृदय गति रुकना प्रतीत होता है.
बता दें कि गोवा पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात फोगाट को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें अगले (मंगलवार) सुबह करीब 8 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मंगलवार को गोवा मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग को पोस्टमॉर्टम करने के लिए डॉक्टरों का एक पैनल नियुक्त करने के लिए लिखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)