ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonali Phogat का निधन, TikTok स्टार से लेकर BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने की कहानी

Sonali Phogat Dies: 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट फार्म हाउस में मृत मिले थे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता और फेमस टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान गई. सोनाली फोगाट गोवा में थीं. मौत की खबर सुनकर राजनीतिज्ञों से लेकर उनके फैंस तक में शोक की लहर है.

सोनाली फोगाट 22 अगस्त से 25 अगस्त तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थीं. सोनाली के निधन की सूचना मिलते ही उनका परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया.

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं. सोनाली फोगाट की बहन ने कहा कि मां से फोन पर बातचीत के दौरान सोनाली ने कुछ ऐसा कहा कि उनकी मौत पर सवाल उठने लाजमी हैं. सोनाली ने खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात फोन पर कही थी.

सोनाली फोगाट की बहन ने मौत पर उठाए सवाल-

सोनाली फोगाट की बहन रेमन फोगाट ने कहा कि सोमवार रात को मां के साथ सोनाली की बात हुई थी. उसने कहा था कि खाने के बाद कुछ अजीब सा महसूस हो रहा है, शरीर में हरकत हो रही है. जिसके बाद मां ने कहा कि डॉक्टर के पास चले जाओ. बहन के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे फोन आया था कि सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. रेमन फोगाट की ओर से दिया गया ये बयान सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत की ओर इशारा कर रहा है. गौरतलब है रेमन फोगाट सोनाली फोगाट की बहन के साथ-साथ जेठानी भी है.

नवीन जयहिंद ने भी मौत पर उठाए सवाल-

आम आदमी पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी सोनाली फोगाट की मौत पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में बताई जा रही है. उन्होंने सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए और एम्स में पोस्टमार्टम होना चाहिए.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है.जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट बेसुध हालत में गोवा के होटल में मिलीं, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल उनका शव पोस्टमार्टम के लिए गोवा के मेडिकल कॉलेज में रखा गया है.

गौरतलब है कि सोनाली फोगाट बीजेपी की टिकट पर हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं.

2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे. इससे पहले 2012 में हरियाणा राजनीति में सनसनी मचाने वाली अनुराधा बाली उर्फ फिजा भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थीं.

बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

हरियाणा में तीन बार के मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल के बेटे कुलदीप के सामने बीजेपी ने छोटे पर्दे की एक्ट्रेस टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा था. सोनाली सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो में बॉलीवुड के गानों पर थिरकती हुई नजर आई थीं. उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर अपलोड किए थे, जिसके बाद वो रातों रात स्टार बन गईं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 सोनाली की एक बेटी है

सोनाली फोगाट का जन्म फतेहाबाद के भूथन गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद ही सोनाली की शादी उनकी बहन के देवर संजय से हुई थी. साल 2016 में संजय की हरियाणा स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद उन्हें मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया गया था. सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोधरा फोगाट है.

सोनाली फोगाट फिलहाल हिसार के आदमपुर में रहती थीं. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया था. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. टिकटॉक वीडियो के कारण उन्हें काफी पहचान भी मिली थी. अपनी शोहरत के चलते ही सोनाली Bigg Boss 14 में भी नजर आई थीं. इसके अलावा कुछ फिल्में और एलबम में भी काम कर चुकी थीं. सबसे ज्यादा सोनाली चर्चा में तब आईं जब बीजेपी ने उन्हें हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीट आदमपुर से 2019 विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदमपुर बिश्नोई परिवार का गढ़ रहा है, साल 1968 से अब तक इस सीट पर भजनलाल परिवार का ही कब्जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आदमपुर की जंग काफी दिलचस्प मानी जा रही थी. इस दौरान बिश्नोई और सोनाली फोगाट के बीच कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. हालांकि चुनावी नतीजों में कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली को हरा दिया. सोनाली फोगाट बीजेपी महिला की उप-प्रधान थीं और हिसार जोन कला परिषद की निर्देशक भी थीं.

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सोनाली कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर सीट से चुनाव लड़ी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली लगातार कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बयान देती रही हैं

सोनाली फोगाट लगातार कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बयान देती रही हैं. कुलदीप को लेकर सोनाली फोगाट कई बार इशारों में ट्वीट करके हमला बोल चुकी हैं. कांग्रेस से नाराजगी के बीच जब कुलदीप बिश्नोई ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की थी, तो उस समय भी सोनाली ने ट्वीट करके कुलदीप पर तंज कसा था. कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फोगाट ने शायराना अंदाज में चुटकी लेते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'मेरी मेहनत का असर तो देख ए जमाने, जमीं जो खिसकाई उसके पैरों तले से, आसरा मांगने उसे मेरे ही दर पे आना पड़ा'. सोनाली ने इस ट्वीट में बकायदा भारतीय जनता पार्टी और कुलदीप बिश्नोई को भी टैग किया था.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×