advertisement
बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की जांच पर परिवार ने सवाल उठाए हैं. परिवार के लोग गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. सोनाली के भतीजे विकास सिंघमार (Vikas Singhmar) ने गोवा पुलिस पर मामले की उचित जांच नहीं करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक दबाव का शक जताते हुए कहा कि अब हम CBI जांच की मांग को लेकर गोवा हाईकोर्ट का रुख करेंगे.
इससे पहले सोनाली के भाई रिंकू भी जांच पर सवाल उठाते हुए राजनीतिक साजिश की तरफ इशारा कर चुके हैं. जबकि सोनाली के परिवार के वकील ने भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) यूयू ललित को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने इस केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने की मांग की है.
वहीं शुक्रवार को सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को गोवा की एक कोर्ट ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. बता दें कि अभी तक फोगाट के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
सोनाली फोगाट हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. गोवा पुलिस ने दावा किया है कि हत्याकांड में गिरफ्तार सुधीर सांगवान, सोनाली फोगाट का सिर्फ PA ही नहीं था, बल्कि लिव इन रिलेशनशिप में उनके साथ रह रहा था. वह दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे.
वहीं PA सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर भी थी. वह हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे पर मौजूद सोनाली की 6 एकड़ जमीन की लीज अपने नाम कराने के लिए कागजात तैयार करा चुका था. उसने इसके लिए तीन बार हिसार तहसील दफ्तर से टोकन भी लिए, लेकिन किसी न किसी वजह से तय तारीख पर सोनाली तहसील नहीं पहुंच सकीं.
गोवा पुलिस पिछले 4 दिनों से हिसार में है. इस दौरान पुलिस को तीन डायरी मिली है. साथ ही एक लॉकर को भी सील किया है. पुलिस ने सोनाली के बैंक अकाउंट और संपत्ति की भी जांच की है. सुधीर सांगवान का बैंक डिटेल्स भी खंगाला गया है. इससे यह पता लगाया जा रहा कि ट्रांसजेक्शन कितना और कब हुआ है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)