सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के बाद हरियाणा में जांच के लिए पहंची गोवा पुलिस (Goa Police) ने तीसरे दिन भी हिसार में तलाशी अभियान चलाया. जिसमें एक लॉकर और तीन डायरी को सील किया गया है. पिछले दो दिन में भी गोवा पुलिस ने हिसार में सोनाली के फार्म हाउस और मकान पर तलाशी ली थी.
सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिस पर सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स देकर मारने का आरोप है.
वीडियो कॉल पर सुधीर ने पुलिस को बताया लॉकर का पासवर्ड
सोनाली फोगाट के हिसार वाले मकान में गोवा पुलिस ने दूसरे दिन जब सर्च अभियान चलाया तो उसे वहां से तीन डायरियों के साथ एक लॉकर भी मिला. जिसे खोलने के लिए पुलिस ने सुधीर सांगवान से वीडियो कॉल पर बात की. लेकिन उसके दो बार पासवर्ड बताने के बाद भी लॉकर नहीं खुला. सुधीर ने पहली बार तीन अंकों का पासवर्ड बताया लेकिन लॉकर नहीं खुला, फिर सने 6 अंकों का पासवर्ड बताया लेकिन फिर बी लॉकर नहीं खुला.
इस मौके पर सोनाली फोगाट के परिजन वहां मौजूद रहे. उन्होंने भी लॉकर खोलने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिवार और पड़ोसी नरेश की मौजूदगी में लॉकर को सील कर दिया गया. गवाह नरेश कुमार ने बताया कि, सोनाली की डायरी में कई लोगों के फोन नंबर हैं. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और वहां से सदर थाने चली गई.
इनपुट- नरेश मजोका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)