advertisement
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के आरोप में उनके पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) और दोस्त सुखविंदर (Sukhvinder) को गिरफ्तार किया गया है. गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सुधीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सुधीर सांगवान पर आरोप है कि उसने सोनाली फोगाट को ड्रिंक में सिंथेटिक ड्रग्स मिलाकर दिया था. पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि सुधीर के ड्रिंक देने से पहले सोनाली ठीक डांस कर रही थीं. लेकिन उसके बाद सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि वो खुद से चल भी नहीं पा रही थीं.
सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट के साथ पीए के रूप में काम कर रहा था. दरअसल सोनाली फोगाट की मुलाकात सुधीर से 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी. क्योंकि सोनाली फोगाट राजनीति में लगातार काम करना चाहती थीं इसलिए सुधीर सांगवान को उन्होंने पीए रख लिया. सुधीर सांगवान मूलरूप से हरियाणा के गोहाना में खेड़ा का गांव का रहने वाला है. उसकी पत्नी सरकारी टीचर है लेकिन घरवालों ने सुधीर से संपर्क खत्म कर रखा है. इसीलिए सुधीर सांगवान रोहतक में किराये पर मकान लेकर रहता था.
सुधीर सांगवान 2015-16 रोहतक के सेक्टर-2 में किराये पर मकान लेकर रहता था. लेकिन उसका व्यवहार अच्छा नहीं था इसलिए मकान मालिक ने सुधीर से जबरन अपना घर खाली करवाया था. उस दौरान सुधीर के साथ उसके माता-पिता के अलावा पत्नी और बेटी भी रहती थी. लेकिन बाद में मकान मालिक ने मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया और 7 महीने के अंदर मकान खाली करवा लिया. इसके बाद 2019 में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट से मिला. लेकिन इस बीच वो क्या करता रहा और कहां था. उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जो दूसरा आरोपी गिरफ्तार हुआ है उसका पूरा नाम सुखविंदर वासी है. सुखविंदर को सोनाली फोगाट का दोस्त बताया जा रहा है लेकिन असल में वो सुधीर सांगवान का दोस्त था और उसी के जरिये सोनाली फोगाट से मिला था. सुखविंदर वासी मूलरूप से हरियाणा के चरखीदादरी जिले में मंडोला गांव का रहे वाला है. सुखविंदर एक वक्त में हरियाणा के विवादास्पद विधायक गोपाल कांडा के यहां काम करता था. लेकिन फिर वहां से काम छोड़ दिया.
लखनऊ के एक फ्लिम प्रोड्यूसर कमाल ने क्विंट हिंदी को बताया कि, वो सोनाली फोगाट के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे. जिसके सिलसिले में उनसे बात हुई थी. पहले तो सुधीर ने काफी दिन तक सोनाली से बात नहीं करवाई लेकिन बाद में जब वो मिले तो सोनाली ने अकेले में अकरम से कहा था कि सुधीर के फोन पर फोन ना करे और पैसे भी उसको ना दे.
सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी फेमस थीं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी मौजूदगी रहती थी. 2006 में सोनाली फोगाट दूरदर्शन में एंकरिंग किया करती थीं. उसके बाद 2008 में सोनाली फोगाट ने बीजेपी के टिकट पर 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन आदमपुर विधानसभा से वो कुलदीप बिश्नोई के सामने हार गईं. उसके बाद वो अदमपुर में खूब सक्रिय रहीं. इस बीच कई विवादों में भी सोनाली पोगाट का नाम आया.
सोनाली फोगाट के पति की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. उस वक्त वो मुंबई में थी और फार्महाउस में उनके पति मृत मिले थे.
सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार में किया गया, जहां उनकी बेटी ने रोते हुए मुखाग्नि दी. कुछ साल पहले ही सोनाली फोगाट के पति की भी मौत हो गई थी. उसके बाद से उनकी बेटी एक हॉस्टल में रहकर पढ़ रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined