ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सोनाली फोगाट को सिंथेटिक ड्रग्स दिया गया था'-गोवा पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हुआ, बेटी ने दी मुखाग्नि, हजारों लोग जुटे

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) मामले में गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गोवा के आईजी ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें जबरदस्ती नशीला पदार्थ दिया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आईजी ने कहा कि, उन्हें लिक्विड में केमिकल मिलाकर दिया गया और करीब 2 घंटे तक सुधीर सांगवान ने बाथरूम में रखा. जो सिंथेटिक ड्रग्स था.

आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि "जब हमने पूछताछ की तो आरोपी सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान ने कबूल किया कि उन्होंने जानबूझकर हानिकारक केमिकल ड्रिंक में मिलाया और उसे पिलाया...CCTV वीडियो साबित करता है कि आरोपियों में से एक ने पीड़िता को जबरदस्ती ड्रिंक पिलाई"

ओमवीर सिंह ने कहा कि, रेप की पुष्टि नहीं हुई है. सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को 24 घंटे के अंदर अदालत में पेश किया जाएगा. सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है.

बता दें कि फोगट की गोवा में उस समय मौत हो गई थी जब वहां वह शूटिंग के लिए गयीं थीं. टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगट को बेचैनी की शिकायत आई, जिसके बाद उन्हें गोवा के सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

गोवा पुलिस ने शुरूआती रिपोर्टों ने कहा था कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. हालांकि गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था. मौत के दो दिन बाद गुरुवार को परिवार की सहमति के बाद मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिलें. पुलिस ने उनके निजी सचिव सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

हिसार में हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि

सोनाली फोगाट आज अंतिम संस्कार के साथ पंचत्तव में विलीन हो गईं. उनका अंतिम संस्कार हिसार के ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची. सोनाली फोगाट की अंतिम विदाई में उनकी बेटी यशोधरा ने भी कंधा दिया. अंतिम यात्रा में सोनाली फोगाट के पार्थिव शरीर पर बीजेपी का झंड़ा रखा गया था.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×