Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत केस: पटना पुलिस वापस लौटी, IPS अफसर मुंबई में ‘क्वारंटीन’ 

सुशांत केस: पटना पुलिस वापस लौटी, IPS अफसर मुंबई में ‘क्वारंटीन’ 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई गई टीम अपनी रिपोर्ट पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा को सौंपेगी .

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
सुशांत केस: पटना पुलिस वापस लौटी, IPS अफसर मुंबई में ‘क्वारंटीन’
i
सुशांत केस: पटना पुलिस वापस लौटी, IPS अफसर मुंबई में ‘क्वारंटीन’
(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले को लेकर जांच करने गई चार सदस्यीय पटना पुलिस टीम गुरुवार को वापस पटना लौट गई. हालांकि टीम को मदद करने के लिए मुंबई गए पटना के नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी फिलहाल मुंबई में अभी भी क्वारंटीन हैं. टीम गुरुवार को दोपहर पटना हवाईअड्डे पर पहुंची. यहां टीम के सदस्यों ने पत्रकारों से खुलकर तो बात नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि विपरीत हालात में सुशांत मामले में जो भी सबूत मिला है, वह इकट्ठा किया गया है.

टीम के सदस्यों ने कहा, "जितना समय मिला, उतना रिसर्च किया गया. हालांकि रिसर्च की सभी बातें नहीं बताई जा सकती." टीम के सदस्यों ने कहा कि पटना से सभी वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलता रहा.

उपेंद्र शर्मा को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

इधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई गई टीम अपनी रिपोर्ट पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा को सौंपेगी . टीम के सदस्य पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार से भी मिलेंगे और जांच संबंधी जानकारी देंगे.सूत्रों का कहना है कि बिहार सरकार द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई कराने की अनुशंसा करने और केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपनी जांच टीम को वापस लौटने का निर्देश दिया था.

क्वारंटीन में हैं आईपीएस विनय तिवारी

बिहार के पटना के राजीवनगर थाना में सुशांत के पिता के. के .सिंह द्वारा 25 जुलाई को मामला दर्ज कराने के बाद हरकत में आई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम 27 जुलाई को मामले की जांच करने मुंबई गई थी. इसके बाद पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को भी मुंबई भेजा गया था, जिसे मुंबई पहुंचते ही क्वारंटीन कर दिया गया था.

बता दें कि कि 14 जून को पटना के रहने वाले और बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. इसके बाद इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू की थी.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT