Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चारा घोटाले में लालू को सजा देने वाले जज का घर चोरों ने किया साफ

चारा घोटाले में लालू को सजा देने वाले जज का घर चोरों ने किया साफ

सीबीआई के जज शिवपाल सिंह ने लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में सजा सुनाई थी

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
सीबीआई के जज शिवपाल सिंह ने लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में सजा सुनाई थी
i
सीबीआई के जज शिवपाल सिंह ने लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में सजा सुनाई थी
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

लालू प्रसाद को चारा घोटाले के मामले में सजा देकर सुर्खियों में आए रांची सीबीआई के जज शिवपाल सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोर उनके घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी पार कर ले गए.

इस बारे में गुरुवार सुबह पता चला, जब जज साहब के बड़े भाई सोकर उठे. उन्होंने दरवाजे की कुंडी टूटी और सामान को बिखरा देखा. अलमारी भी टूटी हुई थी.

इसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, लेकिन पुलिस को कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद चोरों का सुराग ढूंढने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ झांसी से डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया.

परिवार सोता रहा, चोर माल ले उड़े

मामला जालौन कोतवाली के शेखपुर खुर्द का है. जहां रांची की सीबीआई अदालत के जज शिवपाल सिंह का पूरा परिवार रहता है. रात में उनके बड़े भाई सुरेन्द्र पाल सिंह अपनी बहन और पत्नी के साथ सो रहे थे. देर रात चोर उनके मकान के पिछले हिस्से से चढ़े और अंदर दाखिल हो गए. इसके बाद वे दरवाजे की कुंडी खोलते हुये कमरे में घुस गये.

चोरों ने आलमारी के साथ बक्से के ताले तोड़े और उसमें रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ घर में रखी नगदी भी बड़े आराम से उड़ा ले गये.

पुलिस और डॉग स्क्वॉड के हाथ खाली

सुबह जब जज के भाई सुरेन्द्र पाल सिंह जागे और उन्‍होंने सामान बिखरा पड़ा देखा, तो उनके होश उड़ गये. यह देख उन्होंने घर के लोगों को जगाया और पुलिस को सूचना दी. जज के घर में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. साथ ही तुरंत फॉरेंसिक टीम के साथ झांसी से खोजी कुत्तों की टीम को बुलाया गया. लेकिन डॉग स्क्वॉड टीम भी चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं पा सकी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीबीआई जज के बड़े भाई सुरेन्द्र पाल ने बताया कि उनके घर से 60 हजार की नगदी के साथ तकरीबन 2 लाख के जेवर की चोरी हुई है. वही इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. उन्‍होंने कहा कि केस की जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें - लालू परिवार पर नई मुसीबत, विवादों में घिरे मॉल को ED ने किया सील

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT