advertisement
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल से गैंगस्टर चंद्रभान उर्फ अमन यादव को गिरफ्तार किया है. चंद्रभान जेल में बैठे-बैठे दो रियल एस्टेट कारोबारियों को मारने का प्लान बना रहा था. दरअसल स्पेशल सेल ने गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इस साजिश का खुलासा हुआ. पुलिस ने चंद्रभान को अपनी कस्टडी में ले लिया है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोश कुशवाहा ने बताया कि चंद्रभान तिहाड़ जेल के मंडोली कैंपस के सेल नंबर 11 बंद था. जब वहां की तलाशी ली गई थी, तो एक डायरी मिली, जिसमें गैंग के सदस्यों और टारगेट का जिक्र था.
गिरफ्तार किए गए शार्प शूटरों अतिक और बालकिशन के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और बाइक बरामद की है. स्पेशल सेल ने इन दोनों शार्प शूटरों और जेल में बैठे चंद्रभान के बीच फोन पर बातचीत को इंटरसेप्ट किया, तब इस बड़ी साजिश का खुलासा किया.
कॉल पर चंद्रभान अपने गुर्गों को साफ-साफ कहता सुना गया था कि दोनों कारोबारियों को मारना है. पुलिस ने अपनी छानबीन में ये भी पाया कि दोनों शार्पशूटरों ने टारगेट कारोबारियों के ठिकानों की रेकी की थी.
डीसीपी ने ये भी बताया कि दरअसल स्पेशल सेल की एक टीम अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के पीछे लगी थी. इसी दौरान पता चला कि जेल में बंद कुछ गैंगस्टर अपना दबदबा बनाने के लिए आधुनिक हथियार खरीद रहे हैं.
चंद्रभान एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके गैंग का दबदबा दिल्ली, एनसीआर और यूपी में है. मर्डर, डकैती और उगाही के अलग-अलग आरोपों में वो 6 बार गिरफ्तार हो चुका है. 2014 से चंद्रभान तिहाड़ में बंद है. जेल में रहते हुए चंद्रभान को पहले भी एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)