Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उदयपुर: घात लगाए बैठे थे 30 बदमाश, चाकू-पत्थर से हमला, दागी गोलियां, 8 जवान घायल

उदयपुर: घात लगाए बैठे थे 30 बदमाश, चाकू-पत्थर से हमला, दागी गोलियां, 8 जवान घायल

Udaipur में हुई इस घटना ने एक बार फिर 2020 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए बिकरू कांड की याद दिला दी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>उदयपुर का 'बिकरू कांड': पुलिस पर चाकू-पत्थर से हमला, दागी गोलियां, 8 जवान घायल</p></div>
i

उदयपुर का 'बिकरू कांड': पुलिस पर चाकू-पत्थर से हमला, दागी गोलियां, 8 जवान घायल

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रणिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर चाकू और पत्थरों से हमला कर दिया गया, जिसमें आठ पुलिस कर्मी घायल हो गये. घटना में फायरिंग की भी बात सामने आई है. उदयपुर में हुई इस घटना ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए 'बिकरू कांड' की याद दिला दी.

पुलिस टीम पर लाठी, चाकुओं और पत्थरों से हमला किया गया और आरोपियों ने एक SLR राइफल और एक पिस्तौल भी छीनने की कोशिश की.
अजय पाल लांबा, IG रेंज, उदयपुर जोन

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुलिस कर्मियों को गोली लगने से चोटें नहीं आई हैं.

पुलिस टीम पर कैसे हुआ हमला?

IG उदयपुर रेंज अजय पाल लांबा ने बताया कि पुलिस की टीम रानिया गैंग के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए मांडवा इलाके में छापेमारी करने गई थी. जैसे ही पुलिस की टीम इन बदमाशों के घर के पास पहुंची, वहां 30-35 लोग घात लगाए बैठे थे और जवानों पर हमला कर दिया. इस दौरान चाकू और पत्थरों से हमला किया गया.

उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

इंडिया टुडे के अनुसार, आरोपियों के परिजनों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और राइफल और पिस्टल समेत उनके हथियार छीनने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया जबकि आरोपी फरार हो गया.

कौन है हिस्ट्रीशीटर रणिया?

आईजी रेंज अजय पाल लांबा ने बताया कि आरोपी रणिया और उसका बेटा खाजरू मांडवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इन दोनों का पूरे क्षेत्र में खौफ है. पुलिस के अनुसार, दोनों पर हत्या, लूट और डकैती के एक दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थाने में दर्ज हैं. पुलिस अब दोनों ही आरोपियों की तलाश में जुटी है.

घटना के बाद आईजी लांबा एसपी विकास शर्मा के साथ उदयपुर के अस्पताल पहुंचे और कहा कि पुलिस मांडवा गई थी, जहां लूट का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपियों ने इलाके में पहाड़ की ढलान पर बने मकानों में शरण ली हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लांबा ने कहा कि घायल पुलिस अधिकारियों का फिलहाल उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में चल रहा है पुलिस कर्मियों का इलाज. 

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

किन-किन पुलिसकर्मियों को आई चोटें?

इस हमले में थानाधिकारी उत्तम सिंह मेडतिया, कांस्‍टेबल मनोज, ASI सूरजमल मीणा, कांस्‍टेबल मुरलीधर, सोहनलाल, प्रभुलाल, देवेंद्र और महेंद्र कुमार को चोटें आई हैं. इन सभी का इलाज चल रहा है.

हमले घायल पुलिस जवान.

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

बिकरू कांड से क्यों हो रही तुलना?

20 जुलाई 2020 में कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम आधी रात दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान विकास दुबे के गुर्गों ने पुलिस टीम पर अचानक गोलियां बरसाना शुरू कर दिया, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये, जबकि कई घायल हुए थे. हालांकि, इसके बाद 9 दिन में पुलिस ने कुल 6 एनकाउंटर किये, जिसमें विकास दुबे भी मार दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT