ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान चुनाव से जुड़े ओपिनियन पोल का 5 साल पुराना वीडियो अभी का बताकर वायरल

ओपिनियन पोल का ये वीडियो साल 2018 का है. चैनल ने हाल में कोई पोल नहीं कराया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर ABP News की एक न्यूज क्लिप वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि हालिया ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस (Congress) नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री की सीट के लिए लोगों की पहली पसंद के तौर पर सामने आए हैं.

किसने किया है ये दावा?: कांग्रेस से जुड़े होने का दावा करने वाले कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये दावा फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.

ओपिनियन पोल का ये वीडियो साल 2018 का है. चैनल ने हाल में कोई पोल नहीं कराया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल दावा भ्रामक है. ओपिनियन पोल का ये वीडियो साल 2018 का है. चैनल ने हाल में कोई पोल नहीं कराया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?:

  • ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में ABP News का पुराना लोगो दिख रहा है. ABP News ने दिसंबर 2020 में अपने सभी चैनलों का लोगो बदल दिया था.

  • हमने राजस्थान विधानसभा चुनावों से जुड़े हालिया ओपिनियन पोल के बारे में सर्च किया, लेकिन हमें वायरल वीडियो नहीं मिला.

  • फिर से कीवर्ड सर्च करने पर, हमें ABP News के यूट्यूब चैनल पर 13 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी देखा जा सकता है.

0
  • ABP News का ये वीडियो 2018 का है और राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले का है. तब बीजेपी की वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं.

  • 53 सेकेंड के इस वीडियो में वायरल वीडियो को 6 सेकेंड से 36 सेकेंड के बीच देखा जा सकता है.

  • दोनों की तुलना आप नीचे देख सकते हैं.

ओपिनियन पोल का ये वीडियो साल 2018 का है. चैनल ने हाल में कोई पोल नहीं कराया है.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं 2018 का वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनावों से पहले का वीडियो हालिया ओपिनियन पोल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×