advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) का रहने वाला एक कपड़ा व्यापारी पिछले 5 दिनों से लापता है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कपड़ा व्यापारी के साथ होटल में मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर इस मामले में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कपड़ा व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली गेट थाना इलाके के नगला मसानी का रहने वाला कपड़ा व्यापारी विजय उर्फ काला 5 जून से लापता है. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कपड़ा बेचने के लिए घर से निकला था. तब से उसका मोबाइल फोन भी ऑफ आ रहा है. इस बीच उसके साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो किसी होटल का है. जहां कुछ लोग उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत की है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स विजय के ऊपर बैठा है और तकिये से उसका मुंह दबाने की कोशिश कर रहा है. वहीं एक दूसरा शख्स भी उसपर वार करता दिख रहा है. वहीं एक दूसरे क्लिप में विजय को फर्श पर लेटाकर पीटा जा रहा है. विजय गिड़गिड़ाता है, रहम की भीख मांगता है, लेकिन मारपीट कर रहे लोग उसपर लात-घूसे बरसाते रहते हैं.
वहीं कपड़ा व्यापारी विजय उर्फ काला की पत्नी दीपमाला ने पुलिस से शिकायत की है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि, "5 जून को सुबह करीब 11 बजे सन्नी, आकाश, सागर उसके पति को कपड़ों की फेरी लगाने की बात कहकर अपने साथ ले गए थे. उसी दिन से उसके पति का फोन ऑफ आ रहा है और उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है."
मामले की जानकारी देते हुए उप-पुलिस अधीक्षक अभय पांडेय ने बताया कि, "थाना दिल्ली गेट पर दीपमाला पत्नी विजय, निवासी नगला मसानी द्वारा एक तहरीर दी गई है कि उनके पति कपड़ा फेरी का व्यवसाय करते हैं. जो 5 जून को अपने कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ अपनी मर्जी से कपड़ा फेरी का व्यवसाय करने रायपुर गए थे. तब से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिस संबंध में थाना दिल्ली गेट पर दीपमाला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई है. बरामदगी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)