advertisement
यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahar) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक प्राइवेट क्लिनिक में घुसकर पति ने कथित तौर पर सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या कर भाग रहे आरोपी पति को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मरने से पहले मृतका ने अपने पति नीरज पर हत्या का आरोप लगा डाईंग डिक्लेरेशन दिया है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बुलंदशहर में अपने पति नीरज कुमार से अलग रह रही पूनम (30) गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव बराल में स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक पर नर्स की तरह काम करती थी. काफी समय से पति पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था और पत्नी बुलंदशहर में एक किराए के मकान में पति से अलग रह रही थी.
आरोप है कि घटना के दिन पूनम रोजाना की तरह बुलंदशहर से गुलावठी कोतवाली के ग्राम बराल में स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक पर रोजाना की तरह काम करने गई थी जहां दिनदहाड़े पति ने कथित तौर पर क्लीनिक में घुस सर्जिकल ब्लेड से पत्नी का गला रेत डाला.
अस्पताल जाते समय रास्ते में पूनम ने दम तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि वारदात के बाद भाग रहे आरोपी का पीछा कर लोगों ने पकड़ा लिया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड बरामद कर लिया गया है. मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है.
मृतका पूनम के भाई कपिल और उसकी मां सुशीला ने दावा किया है कि आरोपी पति नीरज नशे का आदी था और अपनी बहन की शादी के लिए पूनम से पैसे की मांग करता था. उनका कहना है कि पूनम रिश्ता तय होने पर ही पैसे देने की बात कहती थी और रिश्ता तय न होने की स्थिति में पैसे नहीं दिए तो पति पत्नी के बीच विवाद रहने लगा. परिजन रुपए के लेनदेन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को ही हत्या का प्रमुख कारण बता रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार पूनम ने मरने से पहले अपना ब्यान भी दिया था जिसमें मौके पर पहुंची किसी महिला ने पूनम से सवाल किया कि किसने मारा तुम्हें? इसपर पूनम बोली कि नीरज ने. फिर सवाल हुआ कि कौन नीरज, तुम्हारे हस्बैंड ने मारा?. इसपर पूनम बोली हां, फिर सवाल हुआ कितने चाकू मारे?. पूनम बोली दो, मरने से पूर्व पूनम का दिया बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
(इनपुट- संदीप तयाल)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)