advertisement
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दलित युवक के साथ मारपीट करने और उसे पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पीड़ित पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है. पुलिस ने दोनों के आरोपों पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों ही पक्षों के एक-एक लोगों को हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित के परिजनों ने थाना सुजानगंज में तहरीर दी है कि 23 नवंबर, शुक्रवार को उसके बेटे को गांव के कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा, जातिसूचक शब्द में गाली-गलौज की और पेशाब पिलाया. इतना ही नहीं, उन्होंने बेटे की दाहिनी पलक भी छील दी. इस दौरान किसी तरह पीड़ित के पिता ने अपने बेटे की जान बचाई. उन्होंने आरोपियों पर मारपीट, गाली-गलौज और पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी करवाया है.
पुलिस ने बताया की पीड़ित की तरफ से थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका बेटा पड़ोसी को गुरुवार को दिन में आमी मोड़ छोड़ने गया था. इस दौरान जब वह सुबह दस बजे साइकिल से घर लौट रहा था, तभी पेट्रोल पंप के पास आदित्य सिंह और कुछ अन्य लोगों ने बेटे को रोक कर जातिसूचक शब्दों की गाली दी, साथ ही जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसे उठाकर बाग में ले गये और तालाब में डूबो-डूबो कर पीटा, मुंह में मिट्टी ठूंसी और पेशाब भी पिलाई.
पीड़ित के परिजनों ने दावा कि आरोपियों ने नाबालिग की दाहिनी आई ब्रो को पहले हाथ से उखाड़ी और फिर ब्लेड से साफ कर दी. घटना के बाद जब पीड़ित ने अपने पिता को मौके पर बुलाया तो आरोपियों ने पिता को भी गाली देने लगे और उसके बाद पिटाई भी कर दी.
इस घटना के संबंध में सीओ बदलापुर अशोक कुमार ने कहा, "24 नवंबर को एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें कहा गया की उनका लड़का साइकिल से आ रहा था. इस बीच, फुटानी पेट्रोल पंप के उसे रोककर पास के सेमरिया बाग में ले जाया गया, जहां पर गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज और अपमानजनक हरकत को अंजाम दिया गया."
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, "दोनों प्रार्थनापत्र पर थाना सुजानगंज में मामला दर्ज कर दोनों ही पक्षों से एक-एक लोग को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)