Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका: शख्स ने तीन अलग-अलग जगहों पर 8 लोगों की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

अमेरिका: शख्स ने तीन अलग-अलग जगहों पर 8 लोगों की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

USA: मारे गए व्यक्तियों में से एक का शव विल काउंटी के एक घर में पाया गया. सोमवार को जोलीट के दो घरों में सात अन्य पाए गए.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका: एक ही शख्स ने शिकागो के तीन अलग-अलग जगहों पर की 8 लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद खुद को मारी गोली</p></div>
i

अमेरिका: एक ही शख्स ने शिकागो के तीन अलग-अलग जगहों पर की 8 लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद खुद को मारी गोली

(फोटो: IANS)

advertisement

अमेरिका (America) से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आयी है. USA के शिकागो शहर में रविवार से तीन अलग-अलग स्थानों पर एक व्यक्ति ने आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस व्यक्ति की पहचान तेईस वर्षीय रोमियो नेंस के रूप में हुई. इस शख्स ने टेक्सास में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मुठभेड़ के बाद खुद को गोली भी मार ली. हत्याओं के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हुई है.

पुलिस ने क्या जानकारी दी?

एक फेसबुक पोस्ट में, पुलिस ने कहा कि नैन्स को नतालिया, टेक्सास के पास खोजा गया था, जिसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने कहा कि हत्याओं का मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन नेंस पीड़ितों को जानता था.

अधिकारियों ने सोमवार शाम को मीडया से बातचीत में कहा, हत्या किये गये व्यक्तियों के शव रविवार और सोमवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर पाये गये. यह व्यक्ति बेहद खतरनाक है और हथियार भी साथ लिये हुए है.

मारे गए व्यक्तियों में से एक का शव रविवार को विल काउंटी के एक घर में पाया गया. सोमवार को जोलीट के दो घरों में सात अन्य पाए गए.

जोलियट पुलिस प्रमुख विलियम इवांस ने कहा कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन की फ्यूगिटिव टास्क फोर्स संदिग्ध की तलाश में स्थानीय पुलिस की सहायता कर रही है.

आरोपी मारने वाले लोगों को जानता था?

सोमवार शाम को एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान, विलियम इवांस ने कहा, "मैं 29 साल से एक पुलिसकर्मी हूं और यह शायद अब तक का सबसे खराब अपराध स्थल है जिससे मैं जुड़ा हूं."

विल काउंटी के प्रमुख डिप्टी डैन जंगल्स ने कहा कि उनके पास अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कितने लोग मरे हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम में अभी वक्त है.

यह पूछे जाने पर कि क्या पीड़ित हत्यारे के परिवार के सदस्य थे? डैन जंगल्स ने कहा कि संदिग्ध उन्हें जानता था.

सोमवार दोपहर पहले एक फेसबुक पोस्ट में, जोलियट पुलिस ने कहा कि वे मृत पाए गए "कई" लोगों की जांच कर रहे थे और उस व्यक्ति की तस्वीर और एक वाहन की तस्वीरें शेयर कीं. अधिकारियों ने वाहन की पहचान लाल टोयोटा कैमरी के रूप में की.

इससे पहले सोमवार को, विल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक के माध्यम से उसी कार की तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि इसे रविवार दोपहर दो अलग-अलग गोलीबारी की घटना में देखा गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT