advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले के तालग्राम में करीब 26 दिन पहले हुए सांप्रदायिक बवाल के पीछे की साजिश का खुलासा हो गया है. पुलिस के मुताबिक, थाना अध्यक्ष को हटवाने के लिए मुख्य आरोपी ने मंदिर में मांस रखवाकर सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रची थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.
पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा की साजिश के मुख्य आरोपी चंचल त्रिपाठी और उसके साथी मंसूर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन छुरी, एक गड़ासा, एक कुल्हाड़ी और एक खाल बरामद किया है.
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड चंचल त्रिपाठी ने तत्कालीन थाना अध्यक्ष को हटवाने के लिए सोशल मीडिया पर भी आत्मदाह की धमकी दी थी और उन पर जातिवाद के आरोप लगाए थे.
तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में बीते 16 जुलाई को एक मंदिर में पशु का कटा हुआ सिर मिला था. जिसकी वजह से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था. हिंदू संगठन ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं कुछ जगहों पर आगजनी भी हुई थी.
सरकार ने इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए डीएम-एसपी को हटा दिया था. वहीं थाना अध्यक्ष समेत दारोगा को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस इस मामले में अब तक 18 आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)