ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कन्नौज में धार्मिक स्थल पर बेअदबी के बाद फैला तनाव, DM-SP हटाए गए

Kannauj के SP राजेश कुमार श्रीवास्तव का तबादला, उनकी जगह कुंवर अनुपम सिंह को बनाया गया नया कप्तान

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कन्नौज में शनिवार को एक धार्मिक स्थल के साथ बेअदबी के बाद तनाव फैल गया. घटना के बाद तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में हिंसा भी हुई, जिसमें कई दुकानों में आग लगा दी गई.

सरकार ने मामले में कार्रवाई करते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रे और एसपी का तबादला भी कर दिया है. अब शुभ्रांत कुमार शुक्ला को नया डीएम और राजेश कुमार श्रीवास्तव की जगह, कुंवर अनुपम सिंह को जिले का नया एसपी बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि बेअदबी के बाद ग्रामीणों ने तालग्राम-इंदरगढ़ रोड भी ब्लॉक कर दिया था. सूचना के बाद डीएम-एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौके पर पहुंचे तत्कालीन एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में प्रभावित इलाके में पहुंची थी, जिन लोगों ने रोड ब्लॉक किया था, उन्हें समझा-बुझाकर हटा दिया गया है.

लेकिन अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश के बावजूद हिंसा भड़क गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. अब भी तालग्राम क्षेत्र में तनाव बरकरार है.

कन्नौज में बढ़ रही सांप्रदायिक घटनाएं

इस बीच कन्नौज के टिकुरियन मोहल्ले में भी धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. बीती 10 जुलाई को भी शहर के पंसारियान मोहल्ले में भी धार्मिक तनाव पैदा हुआ था, वहां हुई घटना के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

(इनपुट-प्रभम श्रीवास्तव)

पढ़ें ये भी: Aligarh: 9 सालों से स्कूल नहीं आ रहा था प्रिंसिपल, फिर भी मिलती रही पूरी सैलरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×