advertisement
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 14 सितंबर 2022 को दो बहनों (Minor Girls Killed) की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. दोनों के शव पेड़ से लटके मिले. घटना के ठीक एक दिन बाद पुलिस ने मौत के पीछे की वजह और हत्यारों के पकड़े जाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. और 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस और मृतक लड़कियों की मां के बयान में विरोधाभास नजर आ रहा है.
दरअसल, यह घटना लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र की है. लड़कियों की उम्र 15 साल और 17 साल बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे. पुलिस के मुताबिक, छोटू नाम के एक लड़के ने दोनों लड़कियों की जान पहचान सोहेल और जुनैद नाम के लड़कों से करवाई थी.
लखीमपुर के SP संजीव सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया,
SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अभी हाल ही में दोस्ती हुई थी, लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाया गया था. लड़कियों को खेत में ले जाया गया था, जहां उनकी इच्छा के विरुद्ध शारिरिक संबंध बनाए गए. बाकी जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद और बात सामने आएगी."
वहीं मृतक लड़कियों की मां ने शव मिलने के बाद बताया था कि उनकी बेटियों को जबरन कुछ लोग उठाकर ले गए थे. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि पड़ोस के गांव के तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने दोनों बहनों को जबरन उठा लिया. मां ने कहा,
मां ने बताया है कि- "गांव के ही एक लड़के के साथ तीन और लड़के जिन्हें मेरे सामने आने पर मैं पहचान सकती हूं, जो मेरे घर अचानक आए और घर में घुसकर मेरी बेटियों पर झपटे और हाथापाई करके दोनों बेटियों को उठाने लगे और मेरे रोकने पर एक ने मुझे रोक लिया और लात मारकर गिरा दिया. उसके साथी दोनों बेटियों को जबरन मोटर साइकिल पर लादकर गांव के बाहर खेतो में उत्तर की तरफ लेकर चले गए. काफी देर ढूंढने के बाद शव पेड़ से लटके मिले. ये सभी लालपुर गांव के रहने वाले हैं."
इस मामले पर एसपी संजीव ने बताया कि छोटू, जुनैद, सोहेल, हफीजुरहमान, करीमुद्दीन और आरिफ को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक और आरोपी जुनैद को मुठभेड़ में पांव में गोली लगी है और उसे पकड़ लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)