advertisement
उत्तर प्रदेश में इस साल जिन मामलों में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) का इस्तेमाल किया गया है, उनमें आधे से ज्यादा मामले गोहत्या से जुड़े हैं.
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, इस साल 19 अगस्त तक, यूपी पुलिस ने 139 लोगों के खिलाफ NSA का इस्तेमाल किया, जिनमें से 76 मामले गोहत्या से जुड़े थे. 31 अगस्त तक, बरेली जोन की पुलिस ने ही NSA के 44 मामले दर्ज किए हैं. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
इस कानून के तहत गिरफ्तारियों में से 13 नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ इस साल के शुरुआत में हुए प्रदर्शनों से जुड़ी हैं.
अवस्थी के मुताबिक, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अपराध के उन मामलों में NSA लगाया जाए, जो पब्लिक ऑर्डर को प्रभावित कर सकते हैं, ताकि अपराधियों के बीच डर और जनता के बीच सुरक्षा की भावना हो."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)