Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सांवले रंग के ताने से परेशान महिला ने खाने में मिलाया जहर,5 की मौत

सांवले रंग के ताने से परेशान महिला ने खाने में मिलाया जहर,5 की मौत

रंग-रूप का ताना देता था परिवार तो महिला ने खाने में मिला दिया जहर  

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
चिढ़ाने से नाराज महिला ने अपने ही रिश्तेदारों के खाने में मिला दिया था जहर  
i
चिढ़ाने से नाराज महिला ने अपने ही रिश्तेदारों के खाने में मिला दिया था जहर  
(फोटों: ANI)

advertisement

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक महिला ने सांवले रंग-रूप के तानों से परेशान होकर एक बड़े जुर्म को अंजाम दे दिया. महिला ने एक समारोह के दौरान खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया. जिसे खाकर 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 120 लोग बीमार पड़ गए. घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला महाराष्ट्र में रायगढ़ के महाड गांव का है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 28 साल की प्रज्ञा सुरवसे नाम की महिला को ससुराल वाले और रिश्तेदार उसके काले रंग और अच्छा खाना न बनाने को लेकर बहुत ताने मारते थे. रिश्तेदार उसे 'काली' कहकर चिढ़ाते थे, जो उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. फिर एक दिन उसने सबसे बदला लेने की योजना बना डाली.

18 जून को महाड गांव में एक रिश्तेदार सुभाष माणे के घर समारोह था. प्रज्ञा भी उस समारोह में शामिल होने गई थी. वहां प्रज्ञा ने दाल में कथित तौर पर कुछ कीटनाशक पदार्थ मिला दिया. जहरीली दाल खाने के बाद लोग उल्टियां करने लगे. जानकारी मिलने पुलिस वहां पहुंची और करीब 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 छोटे बच्चे भी शामिल है.

पुलिस के मुताबिक, प्रज्ञा ने कबूला है कि उसने ही खाने में कीटनाशक पदार्थ मिलाया था. जिसके बाद सब लोग बीमार पड़ गए. पुलिस ने जहरीले खाने को जब्त कर लिया है फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. महिला के खिलाफ आईपीसी की तहत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

महिला की ओर से इस अपराध को अंजाम दिए जाने के बाद इलाके में सांवले रंग रूप को लेकर टिप्पणी पर नई बहस शुरू हो गई है. कई लोगों का मानना है कि महिला को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- पंजाब: ब्यास नदी का जल जीवन नहीं, जहर बनता जा रहा है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT