Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime 2023: कंझावला, जुनैद-नासिर से अतीक अहमद तक, इस साल 10 बड़ी वारदातों से दहला देश

Crime 2023: कंझावला, जुनैद-नासिर से अतीक अहमद तक, इस साल 10 बड़ी वारदातों से दहला देश

Year Ender Crime 2023: इस साल दिल्ली से लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कई सनसनीखेज वारदातें हुईं.

मोहन कुमार
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>कंझावला, जुनैद-नासिर से अतीक अहमद तक, 2023 की वो वारदातें जिससे दहल उठा देश</p></div>
i

कंझावला, जुनैद-नासिर से अतीक अहमद तक, 2023 की वो वारदातें जिससे दहल उठा देश

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

साल 2023 खत्म होने को है, कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज होगा. लेकिन इस साल कई ऐसी वारदातें भी हुई जिससे पूरा देश दहल उठा. दिल्ली से लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से आई क्राइम की घटनाओं से सनसनी फैल गई. चाहें वो दिल्ली का कंझावला हिट एंड रन मामला हो या फिर नासिर-जुनैद हत्याकांड. यूपी में सरेआम माफिया अतीक अहम और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. चलिए इस आर्टिकल में आपको 2023 की उन 10 बड़ी वारदातों के बारे में बतातें हैं जो सुर्खियों में छाई रही.

1. कंझावला हिंट एंड रन मामला

देश जब नए साल के जश्न में डूबा था, उस वक्त दिल्ली के कंझावला से ऐसी घटना सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 की सर्द रात को 20 साल की एक युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था. अंजलि को 12 किलोमीटर तक दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था.

दरअसल, युवती की स्‍कूटी को एक कार ने टक्‍कर मारी थी, जिसके बाद स्‍कूटी छिटककर दूसरी तरफ गिर गई और लड़की कार के पहियों में जा फंसी. फिर कई किलोमीटर तक कार से युवती घिसटती रही और जिससे उसकी मौत हो गई थी.

कंझावला कांड: लापरवाही के आरोप में सब-इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

(फोटो- क्विंट)

पुलिस ने इस मामले में अप्रैल में 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें 7 लोगों को आरोपी बनाया था. पुलिस ने पूछताछ के दौरान 117 गवाहों से पूछताछ की थी. इसके बाद जुलाई में दिल्ली की कोर्ट ने घटना के दौरान कार सवार 4 आरोपियों पर हत्या का मामला चलाने का फैसला सुनाया था.

2. निक्की यादव हत्याकांड

2022 में श्रद्धा वाकर हत्याकांड के बाद एक और मामला आया जिसने देश को हिलाकर रख दिया, वह था निक्की यादव हत्याकांड. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मित्राऊं गांव निवासी 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शव को नजफगढ़ में अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया. वारदात के कुछ ही घंटों बाद, उसने दूसरी महिला से शादी कर ली थी.

9 और 10 फरवरी की मध्यरात्रि को निक्की यादव की उसके बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी थी.

(फोटो: क्विंट)

पुलिस के मुताबिक, साहिल ने कार के अंदर अपने मोबाइल फोन के डेटा केबल से अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निक्की का गला घोंटा था. यह घटना 9 और 10 फरवरी की मध्यरात्रि को कश्मीरी गेट ISBT के पास हुई. इसके बाद साहिल शव के साथ करीब 40 किलोमीटर तक दिल्ली में घुमता रहा. कुछ घंटों बाद, उसने दूसरी महिला से शादी कर ली थी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने निक्की के साथ अपने रिश्ते के बारे में परिवार को नहीं बताया था. उसका परिवार दूसरी लड़की से शादी करने का दबाव बना रहा था. उसकी सगाई और शादी 9 और 10 फरवरी को तय हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दावा किया था कि साहिल ने निक्की को अपनी शादी के बारे में नहीं बताया था और जब निक्की ने इस बारे में उससे पूछा तो उसने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया.

3. नासिर-जुनैद हत्याकांड

कंझावला मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फरवरी 2023 में हरियाणा पुलिस को भिवानी जिले के एक दूरदराज इलाके में एक बोलेरों में दो लोगों की जली हुई लाश मिली. इस हत्याकांड के तार वारदात स्थल से 300 किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर से जुड़े थे. शव की पहचान जुनैद और नासिर के रूप में हुई, जिनका 15 फरवरी को भरतपुर से अपहरण हो गया था. जांच में सामने आया था कि नासिर और जुनैद का कथित गोरक्षकों ने अपहरण किया था, जबकि उनके पास कोई गाय नहीं थी.

भरतपुर पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय रिंकू सैनी, 31 वर्षीय मोनू राणा उर्फ ​​नरेंद्र कुमार और 27 वर्षीय गोगी उर्फ ​​मोनू के खिलाफ 16 मई को कामां अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था. IPC की धारा 147, 148, 149, 435, 364, 365, 367, 368, 302, 201 और 120 बी के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

16 फरवरी को नासिर-जुनैद का जला हुआ शव मिला था.

(फोटो- क्विंट)

4. उमेशपाल हत्याकांड 

उत्तर प्रदेश का प्रयागराज 24 फरवरी को गोलियों और बम की आवाज थर्राया उठा. पेशे से वकील रहे उमेश पाल की घर के बाहर हत्या कर दी गई. इस दौरान बदमाशों ने उनके साथ दो सुरक्षाकर्मियों को भी मार दिया. उमेश पाल 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे. यह घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई थी.

24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या हुई थी.

(फोटो- क्विंट)

इस हत्याकांड का तार जुड़ा माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद से. मामले में पुलिस ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ, बेटे असद समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह अन्य आरोपियों की मौत हो गई है. छह में से चार पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, जबकि दो- पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके छोटे भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. अतीक अहमद- अशरफ अहमद हत्याकांड

इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक और बड़ी वारदात हुई. जिसने पुलिस से लेकर सियासत तक को हिलाकर रख दिया. 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी. अतीक और उसके भाई को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल लाया गया था. दोनों मीडिया से बात कर रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें पॉइंट ब्लैंक से गोली मारी. हमले में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.

15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी.

(फोटो- क्विंट)

अतीक को उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. 28 मार्च को कोर्ट ने उसे दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. अतीक पर राजू पाल हत्याकांड और उमेश पाल हत्याकांड का भी आरोप था.

हत्यकांड से पहले अतीक अहमद ने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.

6. शाहबाद डेयरी हत्याकांड

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 28 मई की रात 8 बजकर 45 मिनट (CCTV के मुताबिक) एक नाबालिग लड़की पर एक युवक बार-बार चाकू से वार करता है. सामने रखे पत्थर से उसे कुचलता है. लेकिन वहां मौजूद लोग उसे हमले करते देखते हैं और बिना कोई हस्तक्षेप किए आगे बढ़ जाते हैं.

ऑटोप्सी रिपोर्ट में पता चला है कि पत्थर से छह बार हमला किए जाने से उसकी खोपड़ी पूरी तरह टूट गई थी. चाकू से 34 बार वार किए जाने के कारण उसकी आंतें भी शरीर से बाहर आ गई थीं.

शाहबाद डेयरी हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज.

(फोटो- IANS)

मई में हुई हत्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. हत्या के बाद भागे साहिल को बाद में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया.

7. मणिपुर में दो महिलाओं से दरिंदगी

नॉर्थ ईस्ट स्टेट मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुरुषों की भीड़ दो महिलाओं को बंधक बनाकर ले जा रही थी. महिलाएं मदद के लिए चिल्ला रही थी, लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे.

ये घटना 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी, जिसमें उन महिलाओं को मोलेस्ट कर उन्हें घसीटा जा रहा था. उन्हें कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया और उन्हें भीड़ के सामने नग्न परेड कराई गई.

मणिपुर में हिंसा के दौरान दो महिलाओं के साथ हुई थी दरिंदगी

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इस घटना ने राजनीतिक तूफान भी खड़ा कर दिया और विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान की मांग की. बाद में मामले की जांच CBI को सौंप दी गई थी.

8. मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या

इस साल जून महीन में मुंबई से हत्या की ऐसी वारदात सामने आई, जिसने श्रद्धा वाकर और निक्की यादव मर्डर केस की बुरी यादों को ताजा कर दिया. मुंबई के मीरा रोड इलाके में घरेलू विवाद को लेकर एक 56 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए कथित तौर मृतका के शव के 20 टुकड़े किए थे.

मुंबई के मीरा रोड स्थित एक फ्लैट में एक महिला का शव टुकड़ों में मिला था.

(फोटो: क्विंट)

7 जून को गीता-आकाशदीप सोसायटी के निवासियों ने एक फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में फ्लैट से एक महिला का शव टुकड़ों में मिला. आरोपी की पहचान मनोज साने और मृतका की पहचान सरस्वती वैद्य के रूप में हुई थी. दोनों पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 

9. जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग

इस साल 31 जुलाई को जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कॉन्स्टेबल चेतन सिंह चौधरी ने चार लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री शामिल थे. RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने पहले ASI को गोली मारी और फिर अन्य तीन यात्रियों पर फायरिंग की थी.

जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में RPF कॉन्स्टेबल ने गोलीबारी की थी.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

31 जुलाई 2023 को आरोपी कॉन्सटेबल ASI टीकाराम मीना के साथ जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में ड्युटी पर तैनात था. इस दौरान सांप्रदायिक बहस करते हुए कोच बी-5 में उपस्थित टीकाराम मीना को सबसे पहले अपनी गोली का शिकार बनाया.

उसके बाद उसने बगल में बैठे भानपुरावाला पर गोली चला दी. यहां से जब वो आगे बढ़ रहा था, तो कोच बी2 में यात्रा कर रहा सैफुद्दीन उसे मिला. आरोपी कॉन्सटेबल ने सैफुद्दीन की पेंट्री कार में ले जाकर हत्या की. वहीं असगर अब्बास शेख को आखिरी गोली कोच एस-6 में मारी गई थी.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों के दो दिन बाद अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.

5 दिसंबर की दोपहर करीब 1:30 बजे दो लोग गोगामेड़ी के घर पहुंचे थे. आरोपियों ने बातचीत के दौरान पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यह पूरी वारदात कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस वारदात से कुछ महीने पहले श्री राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह पर भी फायरिंग हुई थी.

बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी देश में पहली बार तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT